Site icon 24 News Update

बीएन पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर . 27जुलाई : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉक्टर सीमा नरूका ने बताया कि इस दिन विजय दिवस होने के कारण विद्यार्थियों ने एक पौधा शहीद के नाम पर लगाकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। पौधारोपण कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों  एवं एनसीसी कैडेट्स ने बहुत उत्साह से भाग लिया एवं कारगिल विजय मे शहीदो के नाम पर छायादार व फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं देशभक्ति का संदेश दिया ।इस विशेष अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन डॉ. कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को पौधो के औषधीय गुणों का महत्व बताया साथ ही संस्थान के सचिव महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपा खेड़ी , जॉइंट सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह ताणा, वित्तमंत्री शक्ति सिंह कारोई, विद्यालय चेयरमैन हनुमन्त सिंह बोहेड़ा भी उपस्थित रहे। साथ ही अंग्रेजी काव्य पाठ प्रतियोगिता संपन्न भी हुई तीन वर्गों में विभाजित अंतर- सदनीय प्रतियोगिता के विषय “क्लीनलीनेस, विजय दिवस एवं नेचर” थे। कक्षा 1 से 5 के ग्रुप अ में  सुश्री चेष्टा, इशिका व शिवन्या विजेता रहे, वहीं कक्षा 6 से 8 के ग्रुप में सुश्री खुशी सोनी, मनयुग एवं यशिका राठौड़ विजेता रहे। कक्षा 9 से 12 के ग्रुप में नेहा गोस्वामी, नेहा दुलावत एवं साक्षी चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में श्रीमती ज्योत्सना एवं श्रीमती नरेन्द्र राठौड़ थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्वरा पंवार एवं सुश्री प्रतीक्षा राणावत ने किया।

Exit mobile version