कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। उपखण्ड के बाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बाड़ी मानसरोवर सिंचाई परियोजना बांध के समीप स्थित चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर पर 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया।
बाड़ी ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कथा आयोजन के दौरान 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चमत्कारी शनिदेव के नवग्रह का हवन भी आयोजित किया गया। शनिवार को हवन की पूर्णाहुति एवं श्री शिव महापुराण कथा के दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चमत्कारी श्री शनिदेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक कृपलानी सहित पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत भी मौजूद रहे, जिनका चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बलवंत सिंह चपलोत, कैलाश जाट, संजय चपलोत, शांतिदास बैरागी, नाथूलाल कुमावत, देवीलाल कुमावत, कैलाश जाट मकनपुरा, करुलाल आंजना, पूरन खटीक, त्रिलोकचंद जाट, दिलीप कुमावत, संजय चपलोत, दुर्गा शंकर तेली, फतेहलाल जाट, प्यारचंद धाकड़ सहित बाड़ी ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.