शाहपुरा कलेक्टर और एसपी ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा -शाहपुरा की शांति भंग करने का प्रयास
24 न्यूज अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा में एक धार्मिक पंडाल में बिखरे मिले किसी जानवर के अवशेष,मौक़े पर भीड़ जमा।अस्थाई खाली पंडाल के बाहर व अंदर किसी जानवर के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी मौक़े पर पहुंच कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को घटना की सूचना दी।जिस पर एसपी राजेश कांवत ने पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी तथा थानाधिकारी राजकुमार बिरला मौक़े पर पहुंचे।पंडाल में बिखरे अवशेष को पुलिस द्वारा हटाया गया।इधर इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। भीड़ में जमा लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मामले का खुलासा करने पर अधिकारियों से मांग करते दिखे।भीड़ बाजार में प्रदर्शन करने लगी।पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने घटना की जांच के आदेश दिए।
कलक्टर व एसपी ने शहरवासियों व क्षेत्रवासियों से शांति बनाए की अपील की।पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरे खंगालने में जुट गई।
शाहपुरा शहर की चमुना बावड़ी स्थित गणपति पंडाल में मिले जानवर के अंग मिलने से गर्माया माहौल।मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद। बाजार हुए बंद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग एफआईआर दर्ज
बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया
चमुना बावड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर आवाजाही रोक दी गई है। कुंड गेट पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। यहां से पांडाल की दूरी करीब 200 मीटर है। पुलिस शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार गश्त कर रही है। उधर, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में सुबह करीब 10 बजे छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालकों ने परिवार वालों को फोन कर बुलाया और बच्चों को उनके साथ घर भेज दिया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन देकर धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन लोग इसके लिए राजी नहीं हुए। दरी-पट्टी बिछाकर सड़क पर बैठ गए। उसके बाद बोले- हमारा विधायक कैसा हो, गोपीचंद मीणा (जहाजपुर) जैसा हो। विधायक लालाराम बैरवा इस समय जम्मू के अखनूर में हैं। उन्हें अखनूर में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। फुलिया (शाहपुरा) राजकेश मीणा सुबह करीब 11ः30 बजे धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया, पर धरना देते लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। फुलिया (शाहपुरा) ैक्ड राजकेश मीणा सुबह करीब 11ः30 बजे धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया, पर धरना देते लोगों ने उनकी बात नहीं मानी।

