24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने पुनाली गांव में महिला की मौत के मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। चरित्र पर संदेह के चलते उसने प्रेमिका की हत्या कर दी थी।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पाल मांडव निवासी जीवा परमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन हाजु परमार की शादी 2007 में पारडा चौबीसा निवासी जितेन्द्र से हुई। पति-पत्नी में मनमुटाव होने के चलते 4 साल पहले पति को छोड़ दिया। हाजु प्रेमी पातली निवासी ईश्वर परमार के साथ पुनाली में लिव इन में रहने लगी। गत 8 दिसम्बर को सूचना मिली कि उसकी बहन की उदयपुर अस्पताल में आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर वह उदयपुर पहुंचा। वहां पर जाकर देखा तो हाजु के शव पर चोट के निशान थे। इसके बाद महिला के भाई ने प्रेमी ईश्वर पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुष्पेंद्र सिंह, खुशपाल सिंह, माधव सिंह और महेश की टीम ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी ईश्वर को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में ईश्वर ने हाजु की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि चरित्र पर संदेह के चलते उसने लोहे की रॉड से वारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
प्रेमी ही निकला हत्यार, मर्डर का खुलासा, लिव-इन में रह रही थी महिला

Advertisements
