24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम गुरुवार को स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रसूति नियोजन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं की जांच कर दवा दी जाती है और पोषण और आहार विहार की जानकारी दी जाती है।
राज्य सरकार ने निर्देशानुसार इस गुरुवार प्रसूति नियोजन दिवस पर प्रथम औचक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएचओ ने सीधे स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम में,सीएचओ, एएनएम, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जहां सेशन आयोजित किया गया उसकी सूचना आशाओं द्वारा लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के अनुसार पहले ही देकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है। लाभार्थियों की जांच करने हेतु आवश्यक उपकरण व्यवस्थित पाये गये। उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। उनको लगायें जाने वाले टीकों की उपलब्धता की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।
डॉ बामनिया ने बताया कि प्रथम औचक संवाद कार्यक्रम में सत्र स्थल पर चार बीसीएमओ खेरवाड़ा, गिर्वा, गोगुंदा और भींडर उपस्थित थे। सायरा और देवला के चिकित्सा प्रभारी और मावली और कोटडा के बीपीएम भी सत्र स्थल पर उपस्थित रहे।
आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य और डीपीएम सदाकत अहमद ने भी प्रथम औचक संवाद किया और सत्र स्थलों की जानकारी ली।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.