Site icon 24 News Update

पोषण वाटिका एवं योग दिवस की पूर्व तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयुर्वेद विभाग,जनजाति विभाग और समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में पोषण वाटिका परियोजना को लागू करने के उ‌द्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयुर्वेद विभाग के सहायक नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जनजाति विभाग के नोडल अधिकारी और जिले के विभिन्न छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने निर्देशित किया की छात्रावास परिसरों में “आम, जामुन, पपीता, सीताफल, सहजन और आंवला जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फलदार पौधे लगाए जाए जिससे छाया के साथ साथ स्वास्थ लाभ भी मिल सकें और इन पौधों में मौजूद प्रमुख पोषक तत्व आम,जामुन,पपीता,सीताफल,सहजन व आंवला है। इस पहल का उ‌द्देश्य बच्चों में पोषण स्तर को बढ़ाना और उन्हें स्वास्थ के प्रति जागरुक करना है।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस बैठक में आयुर्वेद विभाग के सहायक नोडल अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त उपस्थित थे। बैठक में योग दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गई और व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही योग दिवस को जन-जन तक पहुँचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार को महत्व दिया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर योग अभ्यास सत्र आयोजित कर लोगों में जन जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
आज यहां होगा योग का आयोजन
इसी क्रम में दिनांक 8 जून से लेकर 12 जून तक शहर के दीनदयाल उपाध्याय गार्डन में सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक योग अभ्यास करवाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोग जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

Exit mobile version