24 न्यूज अपडेट. जयपुर। पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन आज जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर पहुंचीं। साड़ी के पल्ले को सिर पर रखते हुए ठाकुर जी की आरती उतारी। गोविंद देव जी मंदिर में राजभोग की आरती के दौरान जगमोहन में बैठीं जशोदाबेन पूरी तरह भगवान की भक्ति में लीन नजर आईं। पूरा परिवार उनके साथ था। उन्होंने पत्रकारों से बातची नहीं की। ना ही आमजन से कोई संवाद किया। धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते जशोदाबेन जिस भी शहर में जाती हैं, वहां के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने जरूर पहुंचती हैं। लोगों के बीच ये उत्सुकता बनती है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए कैसे पहुंची हैं व कौन-कौन उनके साथ है। जिसने भी जशोदाबेन को पहचाना, उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में जुट गया। इससे पहले जनवरी में यशोदाबेन चित्तौड़गढ़ दुर्ग आई थी व किसी करीबी रिश्तेदार के साथ व्यू प्वाइंट पर पहुंची थीं। उनके यहां पहुंचने की पुलिस व प्रशासन किसी को कोई खबर नहीं थी।
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहुंची गोविंद देवजी मंदिर, ठाकुरजी की उतारी आरती

Advertisements
