रिपोर्ट- जतिन माली
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान की पहली इलेक्ट्रिक नाव संचालन सेवा का पिछोला झील में विस्तार होने जा रहा है। बुधवार को इस सेवा में चार और नई बोटें जुड़ जाएंगी जिनसे पर्यटकों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी। शिवा कॉरपोरेशन एंड कोरल एसोसिएट्स ज्वाइंट वेंचर के धर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि पहली बार राजस्थान में इलेक्ट्रिक नाव का संचालन पिछोला झील में चालू हुआ है जिसमे अभी 4 नाव निर्धारित समय पर चलाई जा रही है; बुधवार से 3 से 4 नाव और चलाई जाएगी। इस प्रकार कुल 7 से 8 नाव पिछोला में चलाई जाएगी। धर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि दीपावली तक सभी 15 बोटें चल जाएंगी। भाटी ने उदयपुर में अप्पूघर जैसे या उससे भी ज्यादा बेहतर अम्यूजमेंट पार्क की जरूरत बताई। उनहेंने कहा झीलों के शहर में पर्यटकों की रेलमपेल रहती है। ऐसे में यहां पर अप्पूघर जैसी एक्टिविटी व नाइट टूरिज्म की बहुत ज्यादा संभावना है। अभी हाल ही चीन, ताइवान सहित दक्षिण एशिया के कई देशों की यात्रा के दौरान उन्होंने नए अप्पूघर वगैरह देखे। भाटी ने कहा कि हांगकांग और चाइना सहित अन्य शहरों में कई नई चीजें देखने को मिलीं जिनमें फ्लोवर्स और सजावट के साथ ही शानदार सेल्फी प्वाइंट, डिज्नी लैण्ड आदि के लिए नए गेम जोन देखे; अप्पूघर को देर रात तक खुला रखा जाता है। 12 से 1 बजे तक का समय हो रहा होता है मगर फिर भी लोग आराम से व पूरी सेफ्टी के साथ पार्क का अम्यूजमेंट आनंद ल रहे होते हैं। वहां की खासियत यह है कि वही वेन्यू दिन में अलग होता है, रात में लाइटिंग से जगमग होकर अलग ही दिखाई देता है। सारे गेम्स ईको व चाइल्ड फ्रेंडली हैं। बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गों के लिए भी गेमजोन बहुत ही शानदार हैं। गेम्स के साथ ही सपफाई व सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है। उदयपुर में भी हम अप्पूघर व डिजनीलैण्ड जैसा पार्क विकसित कर सकते हैं। यदि जिला प्रशासन चाहे तो वे लंबी अवधि के किसी करार पर किसी अन्य संस्थान के साथ मिलकर इस कार्य को कर सकते हैं। वहां की लाइटिंग खूबसूरत है और हर चीज का प्रजेंटेशन बहुत ही शानदार है। सेवन वंडर्स, झरने, सब कुछ मॉर्डन कांसेप्ट पर आधारित हैं। वहां पार्क रात 11 बजे तक खुले रहते हैं।

