24 न्यूज अपडेट सलूंबर। जिले के सराड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम परसाद में सरकारी जमीन पर अवैध दुकान निर्माण कार्य को रुकवाया गया । हल्का परसाद पटवारी सोनू खराड़ी ने बताया कि सूचना मिली बस स्टेशन से ऋषभदेव जाने वाले मुख्य मार्ग पर धर्मशाला के पास समीप वन विभाग की दीवार के पास अतिकर्मी पाक की दुकान का निर्माण कर रहे हैं । जिस पर भू -अभिलेख निरीक्षक परसाद महेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और कार्य को रुकवाया दिया गया । गुरुवार सुबह वापस अतिकर्मियों द्वारा ने अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया । जिस पर भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी मौके पर पहुंचे और रोकने की कार्रवाई की गई । वहीं अतिकर्मियों के खिलाफ प्रकरण बनाकर सराड़ा तहसीलदार को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया । इस दौरान मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परसाद थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता उपस्थित रहा ।
परसाद आरआई और पटवारी ने सरकारी जमीन हो रहे अवैध दुकान निर्माण कार्य को रुकवाया

Advertisements
