
24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज सूर्या एयरलाइन्स का एक विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है।घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य अस्पताल में भर्ती है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान करीब 11 बजे क्रैश हो गया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया। चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कहा, “प्लेन ने रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ किया था। प्लेन में अचानक से झटका लगा और इसका विंग जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।“ न्यूज एजेंसी च्ज्प् के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया है। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.