Advertisements
लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए सलूंबर में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इससे पहले सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल किया गया। जिलासहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह के निर्देशन में सुरक्षा, कानून व मूलभूत सुविधाओं सहित समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। सलूंबर विधानसभा क्षैत्र में 296 मुख्य और 2सहायक केंद्र पर मतदान जारी हे । इन सभी केंद्रों पर 296443 मतदताओ में 150824 पुरुष और 150827 महिला मतदाता है ।
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर वॉलिंटियर्स मतदाताओं के सहयोग के लिए उपस्थित हैं मतदान केंद्र पर विशेष योग्यजन मतदाता के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई गई है जिसके माध्यम से मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाया जा रहा है साथ ही मतदान केंद्र पर पानी और छाया की विशेष व्यवस्था की गई है।

