24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । यहां रजा एजुकेशन के तत्वाधान में 11 अगस्त रविवार को प्रात 9 बजे मेव जमात खाने में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में, डॉक्टर मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही की अध्यक्षता में एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, शेख शब्बीर अहमद साहब इलेक्टेड मेंबर वक्फ बोर्ड,डॉ. वसीम खान अध्यक्ष आर एन टी कॉलेजेज ग्रुप, आरिफ खान प्रो डायरेक्टर क्च्ै स्कूल, खुर्शीद अहमद मुहीम टोंक के विशिष्ट आतिथ्य में माइनॉरिटी का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ । जिसमें डॉक्टर अब्दुल लतीफ ,डॉ रशीद अगवान, पुरानी ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम युसूफ निजामी , हाजी एजाज अहमद, मोहम्मद अतीक खान पार्षद ,सहित कई गणमान्यजनो ने शिरकत की । प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज हाजी यूसुफ निजामी ने तिलावते कुरआन से किया। सम्मान समारोह में डॉक्टर लतीफ अकबराबादी को रौनकदृएदृशहर, डॉक्टर अब्दुल रशीद अगवान को मैकश अजमेरी उर्दू अवार्ड और डॉक्टर सना मेव को कजाकिस्तान से डठठै की पढ़ाई पूरी करने पर शानदृएदृशहर अवार्ड से नवाजा गया। प्रोग्राम में डॉक्टर आलिया रहमान का भी सम्मान किया गया । इसके साथ ही सम्मान समारोह में 10जी , 12जी , ग्रेजुएशन और डिग्री डिप्लोमा के 70ः से ऊपर मार्कस लाने वाले होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । रजा एजुकेशन के राशिद खान , यासीन एडवोकेट ने प्रोग्राम की कामयाबी के लिए भरपूर योगदान दिया ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.