Site icon 24 News Update

निंबाहेड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन का एक दिवसीय स्नेह मिलन समारोह आयोजित

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेडा. फोटोग्राफर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह नगर के अंबामाता रोड़ स्थित एक वाटिका में संपन्न हुआ। जिसमें निंबाहेडा, नीमच एवं आसपास के क्षेत्रों से सभी फोटोग्राफरों ने सहभागिता निभाई। समारोह के अतिथि भीलवाड़ा के गंगा कलर लेब के पुरुषोत्तम गगरानी, नीमच के क्रिएशन कलर लेब के केसरमल पाटीदार ने नई क्वालिटी की एल्बम एवं एल्बम कवर फोटो बैग कवर की जानकारी साझा की। वहीं विशिष्ठ अतिथि फोकस स्टूडियो नीमच से शशिकांत दुबे, विकास शर्मा व राकेश ने नए अपडेट कैमरे के बारे सभी फोटोग्राफरों को जानकारी प्रदान की। मीडिया प्रभारी अर्जुन व्यास ने बताया कि अतिथियों का विष्णु राव, सोहन माली, किशोर माली, विक्रम कुमावत, रोहित जैन ने माला एवं ऊपरणा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। एसोसिएशन के संरक्षक सतीश बाबेल, प्रकाश सुथार, योगेश शर्मा, शंभू सिंह राजपूत, रिंकू आमेटा, भगवती लाल प्रजापत, जुगल किशोर कुमावत का भी उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एशोसिएशन के अभी सदस्य उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष अनिल वैष्णव ने क्षेत्र से पधारे सभी फोटोग्राफरों का आभार व्यक्त किया। अन्त में स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Exit mobile version