Advertisements
24 न्यूज अपडेट राजसमंद। नाथद्वारा शहर में घर के कीचम में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 साल की विनीता का शव फंदे पर लटका मिला, शव के पांव जमीन को टच कर रहे थे। फौज मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को युवती का शव मिलने से बडी संख्या में लोग जमा हो गए। परिजनों ने संदिग्ध अवस्था को देखते हुए पुलिस को बताया व निष्पक्ष जांच की मांग की। विनीता (23) पुत्री नेमीचंद सेन ने घर के किचन में आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दरवाजा नहीं खोलने पर मेन गेट तोड़कर देखा तो विनीता फंदे पर लटकी थी। उसके पैर जमीन से छू रहे थे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम किया। मृतका मूल रूप से मोलेला निवासी थी और नाथद्वारा के फौज मोहल्ले में रहती थी। विनीता यहां ब्यूटी पार्लर का काम करती थी।

