
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आसोलियों की मादड़ी स्थित श्री चामुंडा माता मंदिर में नव कुंडी यज्ञों का निर्माण कर परिवार सहित यज्ञ हवन पूजन दुर्गा सप्तशती पाठ गायत्री मंत्र महामृत्युंजय जाप मंत्र के साथ नर्वाण मंत्र की जाप सहित यज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि वहां का वातावरण पूरी तरह भक्ति में रम गया है। दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तजन इष्ट मित्रों सहित परिवार सहित माता के दर्शन एवं यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर पुण्य लाभ वर्जित कर रहे हैं आज विशाल शोभा यात्रा हाथी घोड़े पालकी ऊंट की सवारी पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया नवनिर्मित मंदिर पर ध्वज दंड,कलश एवं चतुर्दिक पाल की प्रतिष्ठा मार्ग शीर्ष शुक्ला पंचमी संवत् 2081 तदनुसार 6दिसम्बर 2024 शुक्रवार को प्रतिष्ठ ा होगी। प्रतिष्ठा में नवकुंडीय पंच दिवसीय यज्ञ एवं शतचंडी पाठ होगा पूर्णाहुति 6 दिसंबर 2024 शुक्रवार प्रात: 9:00 बजे एवं धर्म सभा 10 से 12 बजे रहेंगी धर्म सभा के बाद महाप्रसादी का आयोजन भी रहेगा इस पंच दिवसीय प्रतिष्ठा कार्य क्रम में लगभग 10000 दस हजार भक्त एवं श्रद्धालुओं के के पहुंचने की संभावना है कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए उनके प्रबंधों के लिए लगभग 30उपसमितियां एवं 135 पैंतीस सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है सोमवार से प्रारंभ इस पंच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन गांव की माताएं, बहन बेटियों द्वारा जल कलश का आयोजन किया गया जो कलश यात्रा की आसोलिया मादड़ी गांव से प्रारंभ होकर आसोलियों का खेड़ा का ,आमेला ,सैगडिय़ा आदि का संयुक्त रूप से योगदान एवं सहयोग रहा यज्ञ मंडप चामुंडा माता मंदिर जाकर समापन हुआ दिनांक 5 दिसंबर 2024 गुरुवार को दिन में 3 तीन बजे से ध्वज दंड कलश एवं चतुर्दिक पाल मुर्तियों की शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित की जाएगी रात्रि को एक लघु भजन संध्या भी रहेंगी मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि यज्ञमंडप मैं प्रथम दिवस नव कुंडी यज्ञ किया गया जिसमें दुर्गा सप्तशती का निरंतर निरंतर पाठ करते हुए हवन में आहुतियां दी गई यज्ञ आचार्य पुष्कर जी महाराज एवं खुशवंत कुमार आमेटा (पिंटू महाराज) यज्ञ के आचार्य सानिध्य में यज्ञों का आयोजन हो रहा है
कार्यक्रम के दौरान श्री अवधेश चैतन्य जी ब्रह्मचारी ,श्री महंत श्री ज्ञानानंद जी सरस्वती ,संत श्री अनुज दास जी महाराज, बाबा श्री निरंजन नाथ जी अवधूत ,श्रीस्वामी सुदर्शन आचार्य जी महाराज आदि संतों का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा वहीं कई जनप्रतिनिधियों विधायक सांसदों का भी आवागमन रहेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.