- 8 से 10 नवम्बर तक कला, विज्ञान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- 20 से ज्यादा वर्कशॉप होगी और गीत-संगीत से भरपूर होगी शाम
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में धरोहर संस्थान की ओर से पहली बार आमोस्फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय फेस्टिवल में कला, विज्ञान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिलेगी। धरोहर के सभी कार्यक्रम भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस में होने जा रहे हैं। इस महोत्सव में 20 से ज्यादा कार्यशालाएं होने जा रही हैं। इसमें इत्र बनाने, अपनी चॉकलेट कैसे बनाएं, कथक नृत्य, वॉल क्लाइंबिंग, भरत नाट्यम और मिलेट से खाद्य वस्तुएं बनाने जैसी कई सारी विधाएं शामिल होंगी। जयपुर के युग बैंड का कॉन्सर्ट, ओडिसी नृत्य और ताल- सूत्र का गायन भी होगा। थर्ड स्पेस के सीओओ केतन भट्ट ने बताया कि थर्ड स्पेस की पहली वर्ष गांठ पर ये फ्लैगशिप इवेंट हो रहे हैं जिनका आयोजन अब हर साल होगा। थर्ड स्पेस शहर की ऐसी 5 मंजिला इमारत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इसकी वजह ग्रीन बिल्डिंग और पर्यावरण के अनुरूप व्यवस्थाएं हैं। इस बिल्डिंग में एक हिस्सा कला का, दूसरा विज्ञान का तो तीसरा खेल-कूद को समर्पित है। साथ ही इस बिल्डिंग में रंगमंच से लेकर सिनेमा हॉल तक की सुविधांए हैं। बिल्डिंग का निर्माण एंग्लो- इंडियन पैर्टन पर किया गया है जिसमें राजस्थान की संस्कृति से लेकर इंग्लैंड तक की संस्कृति का समावेश किया गया है। इस बिल्डिंग में आकर्षण का केंद्र बावड़ी है, जिसे वास्तु शिल्प की कई अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन में स्थान मिल चुका है। थर्ड स्पेस एक ऐसा प्लेफार्म है जहां पर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन और जिज्ञासाओं को शांत करने के अवसर मिलेंगे। कला, विज्ञान, संस्कृति, थिएटर सहित सभी आर्ट फॉर्म का संगम देखने को मिलेगा। यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए क्रिटटिव एक्सपोजर के अवसर हैं।

