Site icon 24 News Update

कथक की बारीकियों ने किया समोहित, युगम बैंड से छेड़े दिल के तार, लर्निंग शेयरिंग से मिली सीख, थर्ड स्पेस में धरोहर संस्था का आर्टमोस्फ़ेयर का आगाज, 12 कार्यशालाओं का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर में धरोहर संस्था की ओर से 3 दिवसीय आर्टमोस्फेयर का आगाज वॉल क्लाइम्बिंग और भरतनाट्यम की कार्यशाला के साथ हुआ। शहर के भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस में आयोजित हो रहे इस महोत्सव में पहले दिन विभिन्न विषयों पर कुल 12 कार्यशालाएं हुई।

कम्युनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड़ ने बताया कि इस महोत्सव में फ्रांसीसी दूतावास की सांस्कृतिक शाखा अलायंस फ्रेकिस की ओर से अलेक्जेंडर ने कला के माध्यम फ्रेंच भाषा पर जानकारी दी। वहीं मनीषा नेगी ने भरतनाट्यम और किरण पानेरी ने कथक नृत्य की बारीकियों को समझाया। पहले दिन चॉकलेट और परफ्यूम बनाने को लेकर भी शहर के युवाओं में खासा उत्साह दिखा। अबरार ने प्रतिभागियों को दुनिया मे परफ्यूम मेकिंग को लेकर अपने अनुभव बताए। मंकी माइंड वर्कशॉप में सिद्धार्थ टाया ने युवाओं को दिमाग में चल रही अस्थिरता से लड़ने के टिप्स दिए। वहीं रोहित जैन ने मोटे अनाज से बनाये जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधियां समझाई। स्केटबोर्डिंग एक्टिविटी के तहत मुम्बई से आये समीर अंसारी ने अपने स्टंट से सबका दिल जीत लिया। फेस्टिवल में शाम को सन डाउन एक्टिविटी के तहत जयपुर के जाने माने युगम बैंड की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।

धरोहर की लर्निंग हेड अतिशी मिश्रा ने कहा कि इस फेस्टिवल में उदयपुर के 14 स्थानीय युवा उद्यमियों ने स्टॉल लगाई है। शनिवार को होने वाले आयोजन में देश के विभिन्न स्थानों से आ रहे कथाकार अपनी कहानियां सुनाएंगे। लाइव स्केचिंग और सिलाई से जुड़ी गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Exit mobile version