24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नम्बर 27 देबारी पर स्थित द क्वालिया होटल एंड रिसोर्ट के मैनजर से अवैध वसूली की मांग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक माह से फरार आरोपी महिपाल सिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना में प्रयुक्त कार बरामद की जाकर आरोपी अनुसंधान न्यायालय में पेश न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रार्थी राजेन्द्र पिता भंवर सिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी घोलपान का गुडा थाना झल्लारा जिला सलूम्बर हाल होटल द क्वालिया रिसोर्ट देबारी थाना प्रतापनगर जिला प्रतापनगर ने प्रकरण दर्ज करवाया कि हमारी होटल द क्यालिया देबारी में 20 अक्टूबर को रात्रि करीब 1.30 बजे से दो बजे के मध्य कुछ लोग होटल पर आये तथा स्टाफ को धमकी दे कर गये की तुम्हारी होटल में हमारे जो लोग आएंगे उनसे किसी प्रकार का बिल अथवा पैसा मत लेना। नहीं तो तुम्हारी होटल बन्द करवा देंगे। उदयपुर शहर में अरविन्द सिंह पाटिया ग्रुप के नाम से जानते हैं। किसी को पूछ लेना रामी और तुम्हारी जैसी नामी होटल बन्द करवा चुके हैं। कहकर होटल स्टाफ देख लने व हफ्ता वसूली की धमकी देकर गये।
इस पर एसपी योगेश गोयल उदयपुर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में टीम द्वारा नेशनल हाईवे नम्बर 27 ढीकली पर स्थित द क्वालिया होटल एंड रिसोर्ट पर होटल मैनेजर व कर्मचारियो से हुई अवैध वसूली की वारदात के आरोपी में होटल उदयपुर द्वारा घटना एवं आस पास के सीसीटीवी फुटेज व आसुचना का संकलन कर आरोपी अरविन्द सिंह पाटिया व उसके साथी आरोपीगण को नामजद किया गया। आरोपी महिपाल सिंह राणावत को नाकोड़ा नगर से डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी महिपाल सिंह राणावत से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई। आरोपी महिपाल सिंह राणावत को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है। आरोपी महिपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राणावत जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी आजाद मोहल्ला कुराबड पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर हाल नाकोडा नगर सेकण्ड रकमपुरा रोड पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर हैं। महिपाल सिंह राणावत व वांछित फरार आरोपी अरविन्द सिंह पाटिया निवासी पाटिया पुलिस थाना खेरोदा जिला उदयपुर के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में मारपीट व हत्या के प्रयास के विभिन प्रकरण पंजीबद्ध है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.