Advertisements
उदयपुर l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने दूध मे मिलावट एवं दूध से बनी सामग्री जिसमे दही, पनीर, घी आदि की जांच कराना, दूध जांच वेन से समय समय पर कराना, पशूओं को इंजेक्शन लगाकर दूध अधिक निकालने पर रोक लगाने आदि सात सूत्रीय माँग पत्र सौंप कर आम जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री को अति.जिला कलक्टर राजेश द्विवेदी के द्वारा ज्ञापन दिया गया l ग्राहक पंचायत के जिला सचिव शिव कुमार शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष पंचायत के होने से भारत के सम्पूर्ण प्रांतो मे सरकारो को ज्ञापन भेजकर जनता के साथ स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए निवेदन किया गया l ज्ञापन देने मे पंचायत के महानगर अध्यक्ष नारायण पंचोली,करण सिंह कटारिया,हरिशंकर तिवारी, महिला संगठन मंत्री संगीता जेन, सत्यनारायण प्रजापत, आदि शामिल हुए l

