उदयपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद आगामी दिनों में महर्षि दयानंद सरस्वती, महावीर स्वामी और शिवाजी पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करेगी। परिषद के राजस्थान क्षेत्र प्रमुख डॉ विपिन ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान परिषद की उदयपुर महानगर इकाई के साथ बैठक में कहा कि इस बारे में विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिनमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन और बुद्धिजीवी सम्मिलित हों। बैठक में नव संवत्सर को धूमधाम से मनाने के संदर्भ में चर्चा की गई और इन तीन अन्य महत्वपूर्ण दिवसों को भी मनाने का निर्णय लिया गया। डॉ. विपिन ने कहा कि महावीर स्वामी, शिवाजी और महर्षि दयानंद सरस्वती अपने अपने समय के युग पुरुष थे जिन्होंने अपने कार्यों से तत्कालीन समय में समाज को नवीन दिशाबोध प्रदान किया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इन महान विभूतियों द्वारा किए गए कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया जाना आवश्यक है। बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उदयपुर महानगर इकाई अध्यक्ष किरण बाला किरण, उपाध्यक्ष गौरीकांत शर्मा एवं कपिल पालीवाल, प्रांत कार्यकारिणी सचिव शिवदान जोलावास एवं अनीता अन्ना भाणावत भी उपस्थित थीं। लोकतंत्र के महापर्व पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर राष्ट्र के निर्माण एवं विकास के लिए आमजन को जागरूक करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
दयानंद सरस्वती, महावीर स्वामी व शिवाजी पर आधारित कार्यक्रम होंगे

Advertisements
