Site icon 24 News Update

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट पर संत समाज में आक्रोश

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंह द्वारा मीठाराम जी मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति जिला शाखा उदयपुर की बैठक हुई जिसमें तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में आपत्तिजनक पदार्थों की मिलावट पाए जाने पर आक्रोश प्रकट किया गया। अध्यक्ष महंत विरमनाथ जी ने कहा कि प्रसाद कम मात्रा में व केवल दर्शनार्थियों के लिये ही बनाया जाना चाहिए बेचने के लिये नहीं। सचिव श्री महंत रामचंद्रदास जी ने तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर आक्रोश जताया और कहा कि प्रसाद हेतु सामग्री की जाँच प्रयोगशाला में करा कर फिर उपयोग मे लेना चाहिये। महंत हर्षिता दास ने बताया कि जहां करोड़ों रुपए की आमदनी है वहां पर मंदिर मंडल द्वारा स्वयं की गोशाला स्थापित करनी चाहिए जिससे गोसेवा के साथ साथ लोगों को रोजगार मिलेगा और शुद्ध घी भी मंदिर में बन जाएगा। संत नौनिधि ने बताया जहां हजारो में घी बिकता है वहां रूपए में खरीद रहे तो शुद्धता कहां होगी । संत अचलाराम, बाबू महाराज ने भी अपने अपने विचार रखे महंत रामलखन दास,महंत चेतन राम , महेंद्र महाराज, राकेश महाराज, संत भगवान दास, संत लक्ष्मण दास संत होमाराम , संत लक्ष्यवीर दास आदि संतो की बैठक में उपस्थिति रही।

Exit mobile version