24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर जिले के सायरा ब्लॉक के भानपुरा गांव में जैन मंदिर के पास घूमते हुए एक लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसे सूरत में कैमरा एक्सेस करने वाले व्यक्ति ने देखा और गांववालों को सूचना दी। लेपर्ड का मूवमेंट फरवरी की शुरुआत से ही मंदिर के आसपास देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीण डर के साए में थे। वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, लेकिन लेपर्ड उसमें नहीं आ रहा था। मंगलवार रात 10ः09 बजे लेपर्ड मंदिर की तरफ बढ़ा, फिर पिंजरे का चक्कर लगाते हुए उसमें फंस गया। यह पूरा घटनाक्रम केवल दो मिनट की समयावधि में ही हो गया। गांव के पंचायत समिति सदस्य रविंद्र सिंह राणावत ने बताया कि कैमरा एक्सेस करने वाले विपुल जैन (सूरत) ने फुटेज देखने के बाद गांववालों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिंजरे में कैद लेपर्ड को देखा। गांव में करीब 1300 की आबादी है, और लोग लेपर्ड के डर से रात में बाहर निकलने से कतराने लगे थे। इससे पहले भी 11 फरवरी की रात को लेपर्ड मंदिर के अंदर देखा गया था। ग्रामीणों को अब भी संदेह है कि पकड़ा गया लेपर्ड वही है या कोई दूसरा।
तकनीक का कमाल : सूरत में फोन पर देख कर बताया कि गांव में पिंजरे में पैंथर आ गया है

Advertisements
