Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर. पेरिस में 26 जुलाई को शुरू होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों में हमारे देश की टीम भी स्वर्ण रजत व कांस्य पदक लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ जा चुकी है इसी खुशी के मौके पर भारत के लिए पदक लाने वाले पदक वीरों के लिए उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी सो विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का ने भारत सरकार की तरफ से भेंट करने के लिए 9पदक तैयार किए हैं तीन स्वर्ण पदक तीन सिल्वर व तीन कांसे के पदक बनाए हैं जिनकी साइज मात्र 3
मिली मीटर है पदक पर ओलंपिक के लोगों के छल्ले भी बनाए हैं जो लेंस की सहायता से ही देखे जा सकते हैं डॉक्टर सक्का द्वारा विश्व के सबसे छोटे ओलंपिक पदक भारत सरकार की तरफ से पदम वीरों को भेंट करना चाहते हैं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री खेल। मंत्री व भारतीय ओलंपिक कमेटी को पत्र लिखा है

