कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। मेघवाल समाज छात्रावास में मेघवाल समाज विकास संस्थान की ओर से तीन दिवसीय चिकित्सा समिति सफलता पूर्वक समापन के बाद द्वितीय नेत्र रोग शिविर को सफलतापूर्वक संपन कराया गया इसमें नेत्र रोग चिकित्सक डॉ महेंद्र कुमार वर्मा राजकीय विद्यालय एवं उनके सहयोगियों द्वारा अपनी अहम सेवाएं देने पर विकास संस्थान और मेघवाल समाज ने उनका भावभीना अभिनंदन ऊपरना ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र देकर किया डॉ महेंद्र और उनके सहयोगियों ने सभी मरीजों को आंखों की दवाई वितरण करी और आंखों की कैसे देखभाल करें जानकारी दी इसअवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ बालू राम मेघवाल, जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया, संस्था पूर्व अध्यक्ष हजारीलाल मेघवाल, सचिव नंदलाल कमाली, शंभू लाल मेघवाल, गंगाराम फलवा, भेरूलाल मुरलिया, नंदलाल चोरडिया, रामेश्वर लाल मकनपुरा, रामपाल डोरिया, रविंद्र आदि समाज के सदस्य मौजूद थे

