Site icon 24 News Update

डांस ऑफ डेथ……बड़े भाई के रिटायरमेंट कार्यक्रम में डांस करते-करते टीचर की मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। जयपुर में एक भजन संध्या में डांस करते-करते अचानक टीचर को हार्ट अटैक आ गया व उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने 10 मिनट तक हार्ट पंप करते हुए सीपीआर दिया लेकिन बचाया नहीं जा सका। जोधपुर के मुडणों की ढाणी निवासी मन्ना राम जाखड़ (45) जुड़ गांव (जोधपुर) के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में टीचर थे। मन्नाराम के बड़े भाई के रिटायरमेंट के बाद कार्यक्रम जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तहसील इलाके के मंदिर में रखा गया था। बड़े भाई मंगल जाखड़ जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल तहसील इलाके के भैंसलाना गांव के स्कूल में टीचर हैं। शुक्रवार को गांव के जालवाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या में मन्नाराम जाखड़ जोधपुर से शामिल होने आए थे। रात करीब 10 बजे गायक कलाकार राहुल एंड पार्टी की भजन संध्या में भजन चल रहे थे। इस दौरान शिक्षक मन्ना राम भक्तिमय माहौल में खुद को नहीं रोक सके और चार-पांच भजनों पर डांस किया। थोड़ी देर बाद बैठ गए। रात करीब 12 बजे इक दिन मर जाऊं ली कानूड़ा थ्हारी मुस्कान के मारे… भजन पर मन्ना राम फिर नाचने लगे। नाचते नाचते ही वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। उन्होंने आनन फानन में करीब 10 मिनट मन्नाराम के हार्ट को पंप किया लेकिन नहीं बचा सके। लोगों ने 10 मिनट तक हार्ट पंप किया। मुंह में सांस भी दी, लेकिन हरकत नहीं हुई। रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल लाए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version