24 न्यूज अपडेट उदयपुर। एमबी हॉस्पिटल के संविदाकर्मी से दो महीने का वेतन मांगने पर धमकाया गया जिसका सीसीटीवी सामने आया है। कर्मचारी शिकायत करने गया तो थाने में बिठा कर दूसरे पक्ष को बुलाया व कर्मचारी पर ही दबाव बनाया गया। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आज इंटक के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन दिया गया। चेतावनी दी गई कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन होगा। ज्ञापन में बताया गया कि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्साल में कार्यरत ठेका कर्मचारी रणजीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी कविता मुख्य मंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना में सहायक कर्मचारी के पद पर हैं। उसका दो माह से वेतन न आने पर कार्डियोलॉजी विभाग में बने मेसर्स बिलिव सोल्युशन सर्विस के ऑफिस में जाकर बात की। वहां मौजूद गोपाल तंवर द्वारा बदतमिजी व गालीगलोच की गई जिस पर कर्मचारी वहां से अपने कार्य स्थल पर लौट गया। साथ ही उक्त फर्म के साइड इंचार्ज रविजी को फोन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देकर अवगत करवाया। जिस पर उनके द्वारा कॉर्डियोलॉजी विभाग में आने के लिए कहा गया। उक्त कर्मचारी वहां गया तो वहां मौजूद उक्त फर्म के प्रमोद रावल, गोपाल तंवर व अन्य कर्मचारी द्वारा साथ मारपीट व गालीगलोच की गई। कर्मचारियों द्वारा आये दिन शराब के नशे में अन्य कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की जाती है जिस पर कर्मचारी सम्बन्धित थाना हाथीपोल में उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट देते है जिस पर सम्बन्धित थाना द्वारा आरोपियों को बुलाया गया। उक्त फर्म के कर्मचारी उपस्थित हुए व आरोपीयों को भी प्रस्तुत करते हैं परन्तु सम्बन्धित थाने द्वारा शिकायत कर्ता व आरोपी को हवालात में बन्द कर देते हैं। जबकि शिकायत कर्ता द्वारा रिपोर्ट में मारपीट व सीसीटीवी में उक्त घटना का होना बताया जाता है व आरोपियों द्वारा इससे छेड़छाड करने की आशंका है। थाने द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसके साथ ही वहां पर मौजूद लोगों द्वारा आपसी समझाईश का दबाव बनाया जाता है, सम्बन्धित थाने द्वारा धमकाया जाता है। कि पूरी रात रखेंगे और लम्बा जायेगा। जिस पर उक्त कर्मचारी द्वारा मजबूरन आपसी समझौता किया जाता है। उक्त शिकायत की जांच कॉर्डियॉलॉजी विभाग में लगे सीसीटीवी के फुटेज 16 मई 2024 को दोपहर 2.30 पी.एम. से की जा सकती है। जिससे सच्चाई ज्ञात हो सके तथा कर्मचारी को न्याय मिले, असामाजिक तत्वों को मानवता के मन्दिर रूपी अस्पताल से हटाया जायें जिससे सभी कर्मचारियों में व्याप्त भय से मुक्ति मिल सके तथा रोगीयों की सेवा कर सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.