निम्बाहेड़ा। जे.केे.सीमेन्ट परिसर में चल रहे 08 दिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत आज विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें गायक पीयूषा-कैलाश एवं साथियों द्वारा बहुत ही सुन्दर भजन गायन हुआ। विशेष रूप से रात श्याम सपने में आये भजन पर श्रोतागण झूम उठे।
कार्यक्रम के दौरान अति लक्ष्मीनारायण यज्ञ के दूसरे दिन वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ श्री विष्णु जी एवं विष्णु प्रभा जी के नाम की आहुतियांॅ आचार्य श्री त्रिलोकीनाथ जेटली के सानिध्य में विद्ववान पण्डितों द्वारा चल रही है।
प्रात:जे.के.सीमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक श्री राघवपत सिंघानिया, श्रीमती सोनम सिंघानिया, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक श्री माधवकृष्ण सिंघानिया, श्रीमती सना सिंघानिया एवम् सिंघानिया परिवार के सभी सदस्य मण्डल पूजा में शामिल हुये।
इस अवसर पर बेंगू विधायक श्री सुरेश धाकड़ सुबह की पूजा में और यज्ञ में शामिल हुये।
सांयकाल दैनिक आरती हुई, जिसमें चितौडग़ढ़ सांसद श्री चन्द्र प्रकाश जोशी एवं राजस्थान सरकार के मन्त्री श्री गौतम कुमार दक शामिल हुये।
इस अवसर पर सांसद, श्री चन्द्र प्रकाश जोशी ने कहा कि निम्बाहेड़ा के सर्वान्गीण विकास में जे.के.सीमेन्ट की भूमिका सदैव सराहनीय रही है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कल दिनांक 08 दिसम्बर को केन्द्र सरकार के विधि मन्त्री श्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें।
जे. के. सीमेन्ट के स्वर्ण जयन्ती महोत्सव में भजन संध्या का भव्य आयोजन

Advertisements
