24 न्यूज अपडेट राजसमंद, 21 नवम्बर। जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जहां जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनकर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।
शिविर में प्रस्तुत समस्याओं पर सीईओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न विभागों की ओर से समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में कुल 42 प्रकरण सामने आए तो वही जिला सतर्कता समिति के 12 प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। जनसुनवाई में राजस्थान संपर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त लंबित परिवादों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही, संभावित प्रकरणों को पहले से चिन्हित कर संबंधित परिवादियों को शिविर में आमंत्रित किया गया था। एकाधिक विभागों के समन्वय से समाधान हेतु चिन्हित प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
जिला प्रशासन ने इस जनसुनवाई को आमजन से संवाद और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिला स्तरीय जनसुनवाई का जयपुर मुख्यालय से वीसी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया।
—000—
फोटो कैप्शन :
राजसमंद : जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारी।
—-000—
जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 42 प्रकरण, विजिलेंस के 12 मामलों पर चर्चासीईओ ने दिए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश

Advertisements
