Site icon 24 News Update

जिला जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में आज लव कुश इनडोर स्टेडियम में 13वीं उदयपुर जिला जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मेन का खिताब विशाल प्रजापत को तथा जूनियर स्ट्रांग वूमेन का खिताब मानसी रावत को दिया गया। सब-जूनियर बॉयज में हरिओम निषाद मल्ला एवं सब-जूनियर गर्ल्स में साधना खोईवाल बेस्ट लिफ्टर रहीं। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की। विशिष्ट अतिथि उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू एवं जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष भूषण श्रीमाली थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कमलेश शर्मा एवं भूपेंद्र व्यास थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः जूनियर पुरुष वर्गः 59 किग्राः सौरभदीप मेसी (प्रथम), मिलन सिंह झाला (द्वितीय) 74 किग्राः अमित चमोली (प्रथम), दक्ष प्रकाश श्रीमाली (द्वितीय) 83 किग्राः सौरभ मल (प्रथम), देवेंद्र सोलंकी (द्वितीय) 93 किग्राः विशाल प्रजापत (प्रथम) जूनियर महिला वर्गः 43 किग्राः मानसी रावत (प्रथम) 47 किग्राः रिया मोची (प्रथम) 63 किग्राः नाजिया खान (प्रथम) 69 किग्राः कशिश सिसोदिया (प्रथम) सब-जूनियर बॉयज वर्गः 53 किग्राः सक्षम कोठारी (प्रथम) 59 किग्राः कीर्तिराज सिंह राव (प्रथम) 66 किग्राः पीयूष राज भाई (प्रथम), दिव्यांशु पालीवाल (द्वितीय) 74 किग्राः बलवीर सिंह देवड़ा (प्रथम) 83 किग्राः हरिओम निषाद मल्ला (प्रथम), चिराग हसीजा (द्वितीय) 120 किग्राः रजत मीणा (प्रथम) सब-जूनियर गर्ल्स वर्गः 43 किग्राः अक्षरा पंवार (प्रथम) 47 किग्राः साधना खोईवाल (प्रथम), मानवी सेन (द्वितीय) 52 किग्राः हंसिका कामोया (प्रथम) 63 किग्राः माही मीणा (प्रथम) मास्टर वन वर्ग (पुरुष)ः 83 किग्राः सूरज गहलोत (प्रथम) 93 किग्राः विजय हसीजा (प्रथम) मास्टर फोर वर्ग (पुरुष)ः 74 किग्राः अब्दुल हाफीज (प्रथम) 83 किग्राः हरीश चावला (प्रथम) 93 किग्राः ओम सिंह चौहान (प्रथम) मास्टर वन वर्ग (महिला)ः 84 किग्राः प्राची खूबचांदनी (प्रथम) प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी 30 से 31 मार्च तक धौलपुर में आयोजित 13वीं राजस्थान राज्य जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी विनोद साहू सचिव, जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर ने दी।

Exit mobile version