24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को फुलियाखुर्द स्थित कंजर्वेशन रिजर्व (खडमोर) का आकस्मिक निरीक्षण किया | इस दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कंजर्वेशन रिजर्व की पूर्व वर्ष में निर्मित दीवार सहित वहाँ के वृक्षारोपण क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही ज़िला कलेक्टर ने वर्ष 2023-24 में अटल भूजल के तहत निर्मित नाडीयो की स्थिति का भी जायज़ा लिया | निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश मीणा भी उपस्थित रहे |
कंजर्वेशन रिजर्व के निरीक्षण के पश्चात ज़िला कलेक्टर ग्राम पंचायत मुशी पहुँचे जहां उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे हजारी गाडरी के खेत से बहाली तक नाला निर्माण मुशा के कार्य का मौक़े पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया |राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरगढ़ में मिड-डे-मील का लिया जायज़ा निरीक्षण के क्रम में ज़िला कलेक्टर अमरगढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुँचे जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की |
इस दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्यालय में बने मिड-डे-मिल को भी स्वयं चखकर भोजन की गुणवत्ता की जाँच की | ज़िला कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ज़िला कलेक्टर ने राजकीय विद्यालय में हुए वृक्षारोपण को भी देखा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.