Site icon 24 News Update

जल जीवन मिशन के महाभ्रष्ट के एसई इतना ‘खाते’ थे कि बैंक में 31 खाते मिले, 4.16 करोड़ की संपत्ति, 9.22 लाख रुपए कैश मिला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। जल जीवन मिशन में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जलदाय विभाग का एसई मोटा आसामी निकला। जल जीवन मिशन में उसके घर पर रिश्वत की गंगा बह रही थीं वो 4.16 करोड़ का आसामी निकला। आरोपी एसई अनिल कछवाहा के अलग-अलग बैंकों में कुल 31 अकाउंट भी मिले है। एसीबी की ओर से उनके अकाउंट की जांच करनी बाकी है। जांच के बाद ही अकाउंट से भी कई राज खुल सकते हैं। एसीबी ने कोटा मेंघर पर तलाशी ली तो घर के लॉकर से 9 लाख रुपए से ज्यादा कैश मिले। 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा अब तक हो गया है। रिश्वतखोर एसई अनिल कछवाहा के 31 बैंक खाते मिले हैं। एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जलदाय विभाग के एसई अनिल कछवाहा को मंगलवार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसई ने नवाडेरा में अपने किराए के घर में रिश्वत की राशि की थी। जिसे घर के अलमारी में रख दिया था। एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद कोटा एसीबी की टीम ने कोटा में महावीर नगर पोस्ट ऑफिस के पास उसके रिहायशी घर पर छापेमारी की। डीएसपी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे तक कोटा के घर की तलाशी चली। चल-अचल संपत्ति के कई कागजात मिले हैं। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 16 लाख रुपए से ज्यादा है। अनिल कछावा कोटा में जूनियर इंजिनियर, अधीशाषी अभियंता जैसे पदों पर रहा है।एक साल के लिए अधिक्षण अभियंता के पद पर भी रहा है। अलवर के बाद एक साल पहले ही डूंगरपुर पोस्टिंग हुई थी।

Exit mobile version