Site icon 24 News Update

जयकारों और उल्लास के साथ चार धाम की यात्रा को रवाना हुआ 52 श्रद्धालुओं का जत्था

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सराड़ा। चारों धाम की यात्रा एवं प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सैपुर के महादेव मंदिर परिसर से बस से 12 बजें रवाना हुआ । यात्रा से पूर्व विभिन्न स्थान कलाजी मंदिर, हनुमान जी मंदिर, माताजी मंदिर , राधाकृष्ण मंदिर व अपने-अपने पूर्वज देवताओं के मंदिर पर 52 श्रद्धालुओं ने पूजन किया और मंगल यात्रा की कामना की। चार धाम यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम चावंड स्थित बजरंगबली मंदिर व सल्लाडा स्थित कुल की देवी कुलदेवी के दर्शन किए । उसके बाद श्रद्धालु बस द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन व भ्रमण कर लौटेंगे। इस दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा को रवाना किया। यात्री बस व्यवस्थापक तुलसीराम वेद ने बताया कि चार धाम यात्रा में सैपुर, निम्बोदा,चावंड, सल्लाडा व सेमारी के 52 श्रद्धालुओं शामिल हैं।

Exit mobile version