24 News Update उदयपुर। सनातनी श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर आने वाला है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 4 अक्टूबर 2025 को उदयपुर से रवाना होगी। यह 12 दिवसीय यात्रा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और सवाई माधोपुर से यात्रियों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी तथा अनेक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी।
आईआरसीटीसी, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धालुओं को जगन्नाथ पुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता काली घाट मंदिर, बैद्यनाथ धाम (जसडीह), गया महाबोधि एवं विष्णुपद मंदिर, वाराणसी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गंगा आरती तथा अयोध्या श्रीरामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान करेगी। यात्रा को यात्रियों की सुविधा अनुसार तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इकॉनमी श्रेणी: ₹24,560 (नॉन-एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास व बस) स्टैण्डर्ड श्रेणी: ₹34,500 (एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास व बस) कंफर्ट श्रेणी: ₹45,275 (एसी ट्रेन, एसी आवास व बस) सैनी ने बताया कि ट्रेन में आधुनिक रसोईघर, बायो-टॉयलेट, एसी/नॉन-एसी कोच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों को कन्फर्म बर्थ, होटल आवास, भोजन, बीमा, बसों से परिवहन और मंदिर दर्शन की संपूर्ण व्यवस्था करवाई जाएगी।
यात्रा कार्यक्रम
6 अक्टूबर: पुरी पहुंचकर जगन्नाथ धाम दर्शन 7 अक्टूबर: कोणार्क सूर्य मंदिर दर्शन 8 अक्टूबर: कोलकाता आगमन व गंगासागर तीर्थ दर्शन 9 अक्टूबर: काली घाट मंदिर दर्शन, जसडीह प्रस्थान
10 अक्टूबर: बैद्यनाथ धाम दर्शन 11 अक्टूबर: गया महाबोधि व विष्णुपद मंदिर दर्शन 12 अक्टूबर: वाराणसी आगमन, काशी विश्वनाथ मंदिर व गंगा आरती 13 अक्टूबर: अयोध्या श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी दर्शन, उदयपुर वापसी प्रस्थान 15 अक्टूबर: यात्रा का समापन
उदयपुर में धार्मिक यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर
अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इतने महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का एक साथ दर्शन कर पाना सामान्यतः असंभव है, लेकिन इस टूर पैकेज के माध्यम से श्रद्धालुओं को यह दुर्लभ अवसर मिल रहा है। साथ ही, सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एलटीसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। यात्रा संबंधी जानकारी व बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, 708, 7वीं मंजिल, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास, जयपुर (राजस्थान) पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। 📞 फोन: 0141-4020198 📱 मोबाइल/व्हाट्सएप: 9001094705, 8595930998

