सरिस्का टाइगर रिजर्व से वनप्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आई है. यहां बाघों का कुनबा बढ़ा है. कुछ दिनों पहले यहां से एक बाघिन के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी. अब पता चला है कि उक्त बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. दरअसल सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगल में पेड़ों पर जंगली जीवों की ट्रैकिंग के लिए लगाए गए कैमरे में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ नजर आई है. इस तस्वीर को वन विभाग के अधिकारियों ने जारी किया है.
बाघिन एसटी-12 ने तीन शावकों को दिया जन्म
मिली जानकारी के अनुसार सरिस्का टाइगर रिजर्व की तालवृक्ष रेंज में बाघिन एसटी-12 ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इस बाघिन ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है. इस खबर के बाद सरिस्का प्रशासन और वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. सरिस्का में अब बाघों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.
शावक तीन महीने के हो चुके हैं
सरिस्का के उपवन संरक्षक ने बताया कि इस बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए कैमरे में बाघिन 3 शावकों के साथ नजर आई. शावक लगभग 3 माह के है. जो अपनी मां के साथ विचरण करते नजर आ रहे हैं. बाघिन एसटी-12 की उम्र लगभग 10 वर्ष है, यह बाघिन एसटी-10 की बेटी है.
इससे पहले भी बाघिन ने दो बार 6 शावकों को दिया है जन्म
बाघिन एसटी-12 ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन एसटी-12 ने पहली बार साल 2018 में 3 शावक (एसटी-19, एसटी-20, एसटी-21) और दूसरी बार वर्ष 2021 में भी 3 शावकों (एसटी-23, एसटी-24, एसटी-25) को जन्म दिया था.
सरिस्का में अब 11 व्यस्क बाघ, 14 व्यस्क बाघिन और 8 शावक
उन्होंने बताया कि बाघिन एसटी-12 एवं शावकों की कैमरा ट्रैप लगाकर नियमित ट्रेकिंग /मोनिटरिंग की जा रही है. सरिस्का टाईगर रिजर्व में अब 11 व्यस्क बाघ, 14 व्यस्क बाघिन एवं 8 शावक हो गए हैं. मालूम हो कि सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के अलवर जिले में हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग टाइगर सफारी के लिए जाते हैं.
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.