24 न्यूज अपडेट. मुंबई। पॉलिटिक्स में आज छलांग पॉलिटिक्स की नई एंट्री हो गई। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। विधायक हीरामन खोसकर भी उनके साथ कूद पड़े। नीचे जाल लगा होने से जान बच गई। इसे राजनीतिक स्टंट बताया जा रहा हैं दोनों विधायकों को पुलिस ने बाहर निकाला। ऊंचाई से गिरने के कारण डिप्टी स्पीकर की गर्दन पर चोट आई, ब्लड प्रेशर बढ़ गया। कोई आम आदमी होता तो उसे तुरंत गिरफतार कर लिया जाता मगर यहां खबर ऐसी कोई खबर नहीं आ रही है। जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम मंत्रालय पहुंची है। बताया गया कि झिरवल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक हैं। शिंदे सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। झिरवल और अन्य आदिवासी विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। जब वे अपनी बात नहीं मनवा सके तो मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। झिरवल और खोसकर ने आदिवासी समुदाय के समर्थन में नारे लगाए। मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात से पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। अब पता चला कि प्लान बी का मतलब नेट पर कूदना था। झिरवल ने कहा कि हम एसटी आरक्षण को प्रभावित नहीं होने देना चाहते हैं। इसके बाद एक घंटे के अंदर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
छलांग पॉलिटिक्स : मंत्रालय की बिल्डिंग से कूदे महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, नीचे था जाल, हो गया पॉलिटिकल स्टंड

Advertisements
