24 न्यूज अपडेट सलूंबर। थाना क्षेत्र के जावद गांव में 15 दिन पहले हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे। मामले की जानकारी होते ही थाना अधिकारी मौके पर आए व ग्रामीणों से समझाइश करते हुए घटना का खुलासा करने का दिया आश्वासन। जानकारी के अनुसार जावद के किरण व्यवसाय ओनाडसिंह के घर में रात्रि 1 बजे अज्ञात बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए जिसमें करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ। सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रूपए नकद थे जिसकी रिपोर्ट सलूंबर थाने में दी गई परंतु घटना का खुलासा नहीं होकर बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीणों में आक्रोश थाव सुबह 9 बजे पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पर तैनात हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल राजकीय कार्य से सलूंबर गए हुए थे। ऐसे में पुलिस चौकी पर कोई उपस्थित नहीं था। सूचना डीवाईएसपी सलूंबर और थाना अधिकारी को मिलते ही थानाधिकारी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारी सलूंबर हितेश कुमार पालीवाल ने बताया की चौकी प्रभारी विक्रम सिंह को इसी घटना के अनुसंधान के सिलसिले में सलूंबर बुलाया हुआ था और मामले का अनुसंधान चल रहा है बदमाशों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। थानाधिकारी को सलूंबर से पुलिस चौकी पर पहुंचने में 1 घंटा 30 मिनट लगे। पुलिस चौकी पर मात्र दो पुलिसकर्मी तैनात हैं किसी भी प्रकार की घटना होने पर थाने से अधिक दूरी होने पर पुलिसकर्मी को पहुंचने में समय लगता है। ग्रामीणों ने थानाधिकारी और स्वयंवर विधायक अमृतलाल मीणा से फोन पर बात कर पुलिस चौकी पर स्टाफ बढ़ाने की मांग की। पुलिस चौकी पर 6 का स्टाफ स्वीकृत है। पास्को, हत्या ,चोरी और मारपीट की कई वारदात होने के बाद भी पुलिस स्टाफ बढ़ाने को लेकर संज्ञान नहीं ले रहा है।
चोरी से परेशान होकर ज्ञापन देने चौकी गए, कोई नहीं मिला, सूचना पर आए थानाधिकारी बोले-आपके मामले पर ही सलूंबर में चर्चा कर रहे थे

Advertisements
