Site icon 24 News Update

चैत्र नवरात्र घट स्थापना पर मेवल की महारानी ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान

Advertisements

उदयपुर।ं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उदयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर मेवल की महारानी प्रमुख शक्तिपीठ ईडाणा माताजी के मंदिर में आज मां ईडाणा ने अग्नि स्नान किया। नवरात्रि के पहले ही दिन मंदिर में माताजी के अग्नि स्नान से भक्तों मे खुशी का माहौल छा गया। माता के अग्नि स्नान करने का समाचार मिलते ही भक्तों का दर्शन के लिए तांता लग गया। आपको बता दे कि बम्बोरा के समीप माता ईडाणा का प्राचीन मंदिर स्थित है जहा पर माताजी अग्नि स्नान करती है। इसमें माताजी को चढाई चुनरी आदि में अचानक आग लग जाती है। इसे माताजी का चमत्कार कहा जाता है। अभी कुछ समय पहले ही माताजी ने अग्नि स्नान किया था। आज फिर अग्नि स्नान की खबर सुनते ही बडी संख्या में भक्तजन पहुंचे। भक्तों ने मां ईडाणा से नवरात्रि के इस खास अवसर पर आशीर्वाद लिया और परिवार और देश की खुशहाली की कामना करते हुए प्रार्थना की।

Exit mobile version