24 News Update चित्तौड़गढ़। जिले के बराड़ा गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। बिना नंबर की बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कमला बाई (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुगना बाई (34) ने इलाज के दौरान उदयपुर में दम तोड़ दिया, जबकि रमेश जटिया (35) का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बराड़ा निवासी रमेश जटिया अपनी पत्नी सुगना बाई और बड़ी बहन कमला बाई को उनके घर ओड़ुंद छोड़ने बाइक से निकले थे। इसी दौरान भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे की सर्विस लाइन पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े।
उदयपुर रेफर के दौरान तोड़ा दम
सदर थाने के एएसआई दद्दू सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रमेश और सुगना को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुगना बाई की भी मौत हो गई, जबकि रमेश की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और समाज के लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंची। SC/ST महासभा के जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि बोलेरो गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस ने बोलेरो वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। कमला बाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं सुगना बाई के शव को चित्तौड़गढ़ लाया जा रहा है।
हादसे ने एक साथ छीन लिए दो जीवन, परिवार में कोहराम
इस दर्दनाक हादसे से जाटिया परिवार में शोक की लहर है। एक ही दुर्घटना में ननद और भाभी की मौत और पति का गंभीर रूप से घायल होना पूरे क्षेत्र को झकझोर गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था सुधारने और लापरवाह ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.