
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मौसम एक बार फिर से आपकी परीक्षा लेने को तैयार है। सर्दी अगले चार दिन तक पीछा नहीं छोड़ने वाली है। उदयपुर सहित कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी आ गई है। इस सीजन पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके अनुसार कई शहरों का तापमान माइनस में जाएगा। मौसम विभाग ने पहली बार इस सीजन में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। फतेहपुर (सीकर) के अलावा अन्य शहरों में पारा शून्य या माइनस में चला गया है। फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस रहा। यह लगातार छठा दिन है जब पारा शून्य के आस पास है। मौसम साफ होने से सर्दी का असर ज्यादा हो रहा है। कई शहरों में पाला गिरने से फसलों को नुकसान की आशंका हो गई है। इधर, तेज ठंड से कई जगह पारा शून्य के नीचे जा रहा है जिसके प्रमाण लोग वीडियो में बर्फ की परतें दिखा कर दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर समेत अधिकांश शहरों में रविवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। धूप में तेजी के कारण सीकर, भीलवाड़ा, पिलानी, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, डूंगरपुर, सिरोही, माउंट आबू और जालोर में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। रविवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उदयपुर में रविवार रात न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया। यहां भी बर्फ की परतें कई जगह हमी हुई दिखाई दी। चित्तौड़गढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 27.8 , जोधपुर में 27.5, पिलानी 27.9, सीकर 26, उदयपुर 25.1, गंगानगर 26.1, जालोर 27.9, जैसलमेर 26, कोटा 24.5, अजमेर 25.6, जयपुर 25.3, फतेहपुर में 23.9 और माउंट आबू में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल) में अगले चार-पांच दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। यहां इन चार-पांच दिनों में कोई वेस्टर्न डिर्स्टबेंस नहीं आ रहा। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल से बफीर्ली हवाएं अब सीधे मैदानी राज्यों में आएगी। इससे राजस्थान के साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले चार-पांच दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.