Site icon 24 News Update

गोवर्धनविलास पुलिस की बडी कार्यवाही, उदयपुर शहर में लूट करने वाली शातिर गैंग का खुलासा, उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट की 06 वारदातों का खुलासा, अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 04 मोबाईल, अवैध चाकू वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल व ऑटो बरामद

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु०से0 के निर्देशानुसार,
गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में गजेन्द्र
सिंह राव वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस
थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण
संख्या 327/24 धारा 309 (6), 3 ( 5 ) भारतीय न्याय संहिता में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. सोयेल
खान उर्फ पोया पिता शब्बीर हुसैन उर्फ सलीम खान उम्र 22 वर्ष जाति मुसलमान निवासी मन्सूरी
नोहरा, गरीब नवाज कॉलोनी हाल फारूख आजम नगर थाना अम्बामाता जिला उदयपुर 2.
पियुष पमनानी उर्फ फियुज उर्फ बाबू पिता राज कुमार जाति सिंधी उम्र 20 वर्ष निवासी प्रथम
पता- सांई बाबा मंदिर के पास सेक्टर 06 थाना हिरणमगरी उदयपुर, दुसरा पता – ट-15, उदय
पार्क, सेक्टर 05 थाना हिरणमगरी उदयपुर व अल्ताफ उर्फ अल्तू पिता ईकबाल हुसैन उम्र 20
साल निवासी महावतवाडी थाना घण्टाघर जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है व उनके
कब्जे से लूटे गये 04 मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक स्पलेण्डर मोटरसाईकल व एक ऑटो
बरामद किया गया है।
घटना का विवरण:- दिनांक 17.08.2024 को प्रार्थी श्री कैलाश उर्फ मोहनलाल पिता पन्नालाल जाति
गमेती उम्र 26 साल निवासी स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास, जोगी तालाब थाना गोवर्धनविलास जिला
उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी रात्रि करीब 9 बजे शौच करके
वापस घर पर जा रहा था कि स्टेप बाई स्टेप स्कुल जोगी तालाब के पास एक स्पलेण्डर मोटरसाईकल पर
तीन लडके आये व प्रार्थी का रास्ता रोक कर चाकू दिखा कर प्रार्थी का मोबाईल व जेब में रखे पैसे लूट
कर ले गये ।
उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 327 / 24 धारा 309 (6) 3 ( 5 ) भारतीय न्याय संहिता में
प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- उक्त घटना के पश्चात श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि.
थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त
प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश प्रदान किये गये। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर
आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व उक्त बदमाशान के आने व जाने के रूट
पर लगे हुए करीब 30 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया व विगत दिनों उदयपुर शहर के
गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, सविना थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं का भी तरीका वारदात उक्त
पटना जैसा ही होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने हिरणमगरी व सविना थाना क्षैत्रों में हुई घटनाओं
में बदमाशों के घटना से पहले व बाद में आने-जाने मार्गो से भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का संकलन
कर उनका विश्लेषण किया गया व सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिए व तरीका वारदात के अनुसार अज्ञात
बदमाशान की पहचान के लिए लगातार प्रयास किये गये व पूर्व में चालानशुदा बदमाशान से पूछताछ की
गई तो पुलिस टीम को आसूचना मिली की फारूख आजम नगर अम्बामाता निवासी सोयेल खान उर्फ
पोया की गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा संकलित सीसीटीवी फुटेज व आसूचना से सोयेल खान
उर्फ पोया की तलाश की तो पिछले काफी समय से अपने घर पर नही आ रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने
प्रयास कर पता लगाया तो ज्ञात आया कि सोयेल खान उर्फ पोया वर्तमान में दक्षिण विस्तार योजना
स्थित एक मकान में छुप कर रह रहा है। जिसको पुलिस टीम ने दक्षिण विस्तार योजना में एक-एक कर
फलेटस को चैक किया तो एक फलेट से सोयेल खान उर्फ पोया को डीटेन किया गया। जिससे पूछताछ
की तो पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। जिसको सख्ती से पूछताछ की तो अपने साथी
पियुष पमनानी उर्फ फियुज उर्फ बाबू व अल्ताफ उर्फ अल्तू के साथ मिलकर विगत दिनों उदयपुर
शहर में कुल 06 लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।
अभियुक्तगण द्वारा स्वीकार की गई वारदातें:- गिरफतारशुदा अभियुक्तगणो द्वारा उदयपुर शहर के
विभिन्न थाना क्षैत्रों से निम्न चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है ।

  1. थाना गोवर्धनविलास में जोगी तालाब में राहगीर के साथ चाकू की नोक पर लूट की
    वारदात :- दिनांक 17.08.2024 को प्रार्थी श्री कैलाश उर्फ मोहनलाल पिता पन्नालाल जाति गमेती
    उम्र 26 साल निवासी स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास, जोगी तालाब थाना गोवर्धनविलास जिला
    उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी रात्रि करीब 9 बजे शौच
    करके वापस घर पर जा रहा था कि स्टेप बाई स्टेप स्कुल जोगी तालाब के पास एक स्पलेण्डर
    मोटरसाईकल पर तीन लडके आये व प्रार्थी का रास्ता रोक कर चाकू दिखा कर प्रार्थी का मोबाईल
    व जेब में रखे पैसे लूट कर ले गये । उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 327 / 24 धारा 309 (6).3(5)
  2. थाना गोवर्धनविलास में बी.जे.पी. कार्यालय के पास राहगीर के साथ चाकू की नोक पर
    लूट की वारदात :- दिनांक 20.08.2024 को प्रार्थी श्री दिनेश शर्मा पिता मांगीलाल जाति ब्राहम्ण
    उम्र 46 साल निवासी जगत थाना कुराबड हाल ए – 12 दक्षिण विस्तार योजना थाना गोवर्धनविलास
    उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 18.08.2024 को रात्रि 11.
    20 बजे के समय मादडी इन्डस्ट्रीयल एरिया ऑफिस से घर पर आ रहा था कि रास्ते नेला हाईवे पर
    पैट्रोल के पास एक स्पलेण्डर मोटरसाईकल पर सवार दो युवको ने प्रार्थी का पिछा किया व सुरो का
    फला बी.जे.पी. कार्यालय के पास प्रार्थी को बाईक से निचे गिरा दिया व चाकू से हमला कर प्रार्थी
    को घायल कर दिया तथा मोबाईल फोन व नगद राशि लूट कर फरार हो गये । उक्त रिपोर्ट पर
    प्रकरण संख्या 327/24 धारा 309 ( 6 ) 3 ( 5 ) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया गया ।
  3. थाना सविना क्षैत्र में सी. ए. सर्कल के पास राहगीर के साथ चाकू की नोक पर लूट की
    वारदातः– दिनांक 31.07.2024 को प्रार्थी श्री ललित सिंह पिता रणजीत सिंह जाति राजपूत उम्र 24
    साल निवासी बिलोला बरार थाना भीम जिला राजसमंद हाल 120 रोशन जी की बाडी सेक्टर 12
    थाना सविना थाना सविना पर प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 31.07.2024 को रात्रि 02.15 बजे
    अजमेर से आकर चुंगीनाका सेक्टर 14 पर उतरा व पैदल-पैदल अपने घर रोशन जी की बाडी
    सेक्टर 12 जा रहा था कि सी. ए. सर्कल नायरा पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात बदमाश ऑटो लेकर आये
    व प्रार्थी को चाकू दिखा कर प्रार्थी का मोबाईल व नगद पैसे लेकर भाग गये । उक्त रिपोर्ट पर थाना
    सविना पर प्रकरण संख्या 398 / 24 धारा 309 (4) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया गया।
  4. थाना सविना क्षैत्र में गिरीजा व्यास पैट्रोल पम्प पर ट्रक चालक के साथ चाकू की नोक
    पर लूट की वारदातः – करीब एक माह पूर्व को प्रार्थी श्री देवी लाल पिता शंकर मीणा उम्र 37
    साल निवासी खांडी ओबरी थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर जो आईसर ट्रक चलाता है। प्रार्थी गिरजा
    व्यास पैट्रोल पम्प पर ट्रक लेकर खडा था कि रात्रि करीब 3 बजे एक ऑटो में दो बदमाश लडके
    आये व प्रार्थी को चाकू दिखाकर मोबाईल फोन व नगद राशि लूट कर फरार हो गये । उक्त रिपोर्ट
    पर थाना सविना पर कार्यवाही की जा रही है।
  5. थाना हिरणमगरी क्षैत्र में गिरीजा व्यास पैट्रोल पम्प पर ट्रक चालक के साथ चाकू की
    नोक पर लूट की वारदातः – प्रार्थी श्री उंकार मीणा पिता देवी लाल उम्र 35 साल निवासी खरका
    थाना कुराबड जिला उदयपुर ने एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी दिनांक 02.08.2024 को परशु
    राम चौराहा पानेरियों की मादडी पर बस के उपर सो रहा था कि रात्रि करीब 3 बजे एक ऑटो में
    दो बदमाश लडके आये व बस के उपर चढ कर प्रार्थी को जयपुर का रास्ता किधर है फिर प्रार्थी को
    चाकू की नोक पर धमकाया व प्रार्थी का मोबाईल फोन व नगद राशि लूट कर फरार हो गये । उक्त
    रिपोर्ट पर थाना हिरणमगरी पर प्रकरण संख्या 381 / 24 धारा 309 (4) भारतीय न्याय संहिता में
    प्रकरण दर्ज किया गया।
  6. अभियुक्तगण ने इसके अतिरिक्त थाना गोवर्धनविलास अन्तर्गत ट्रांसपोर्टनगर पावर हाउस से एक
    व्यक्ति को चाकू दिखाकर मोबाईल फोन छीन कर ले जाना स्वीकार किया है।
    तरीका वारदातः- गिरफतारशुदा अभियुक्त सभी बदमाश प्रवृति के होकर सभी ने एक गेंग के रूप में रात्रि
    के समय एकल वाहन चालकों व राहगीरों के साथ चाकू दिखाकर मारपीट कर लूट की घटनाएं करना
    स्वीकार किया है व लूटी गई राशि से मौज – शौक व नशा करना स्वीकार किया है।
    गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम-पतेः-
  7. सोयेल खान उर्फ पोया पिता शब्बीर हुसैन उर्फ सलीम खान उम्र 22 वर्ष जाति मुसलमान
    निवासी मन्सूरी नोहरा, गरीब नवाज कॉलोनी हाल फारूख आजम नगर थाना अम्बामाता
    जिला उदयपुर
  8. पियुष पमनानी उर्फ फियुज उर्फ बाबू पिता राज कुमार जाति सिंधी उम्र 20 वर्ष निवासी
    प्रथम पता— सांई बाबा मंदिर के पास सेक्टर 06 थाना हिरणमगरी उदयपुर, दुसरा पता-
    ट -15, उदय पार्क, सेक्टर 05 थाना हिरणमगरी उदयपुर
  9. अल्ताफ उर्फ अल्तू पिता ईकबाल हुसैन उम्र 20 साल निवासी महावतवाडी थाना घण्टाघर
    जिला उदयपुर
    गिरफतारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक रिकॉर्ड :- उपरोक्त गिरफतारशुदा सभी अभियुक्तगण
    बदमाश प्रवृति के होकर इनके विरूद्ध निम्न आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
  10. सोयेल उर्फ पोया के विरूद्व उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व चोरी के
    कुल 12 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त चर्चित जानू पटवा हत्याकांड में लम्बे समय से जैल जा चुका है।
  11. पियुष पमनानी उर्फ फियुज उर्फ बाबू के विरूद्व उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास,
    लूट, मारपीट व अन्य धाराओं मारपीट के कुल 08 प्रकरण दर्ज है।
Exit mobile version