24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। राजस्थान में अब दिन में शूल चुभ रहे हैं। गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया तो धूजणी दिन भर छूटती रही व अलाव में भी आराम का अहसास नहीं हुआ। घना कोहरा छाए रहने से मौसम की मार दुगुनी हो गई। मौसम विज्ञान केदं्र का अनुमान है कि प्रदेश के शहरों में शीतलहर का आज हल्का प्रभाव रहेगा। 2 जनवरी से कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सकती है व आसमान भी साफ रहकर धूप तीखी रहेगी। नए साल पर ठंड का जोर रहा। विजिबिलिटी पर असर रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ गए हैं। अब उत्तर से आने वाली हवाएं थमने वाली है। तापमान बढ जाएगा। हनुमानगढ़ में कल अधिकतम तापमान 12.3, अलवर में 12.4, सीकर में 12.5 और गंगागनर में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह धौलपुर में 13.9 और जयपुर-फतेहपुर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर दिन में हिल स्टेशन माउंट आबू से ज्यादा ठंडा रहा। माउंट आबू में कल अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि जयपुर में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। इधर, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के लिए मशहूर गुलमर्ग में तापमान माइनस 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में तापमान माइनस 8.4 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में भी 6 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट है।
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान
मंगलवार को राजस्थान में सीकर जहां सबसे ज्यादा ठंडा रहा, वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी और सिरोही में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा तो फतेहपुर और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर में 5.3 , अलवर 5.5, जयपुर और चूरू 5.6, फलौदी 6.4, बीकानेर 6.8, वनस्थली 7.5, भीलवाड़ा और डबोक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गुलमर्ग में पारा माइनस 11.5 पर, हिमाचल में 6 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट, राजस्थान में अब दिन में चुभने लगे शूल, कल से बदलेगा मौसम

Advertisements
