Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट .उदयपुर 5 दिसम्बर: गिरजा शंकर लक्षकार को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान से विद्या वाचस्पति(Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई। इन्हे यह उपाधि “उमरड़ा खनन क्षेत्र एवं उदयपुर शहर के बीच भू-जल में प्रदुषको का आंकलन एवं तुलनात्मक अध्ययन” करने के लिए दी गई। उन्होने भूजल के निम्न मानको पर (पीएच, विद्युत चालकता, जल की कठोरता, कुल गुलित लवण केल्शीयम, मेग्नीशीयम, सोडियम, पोटेशियम, फ्लुओराइड, सल्फेट, क्लोराइड) शोध कार्य प्रो डॉ. मोहन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पूर्ण किया और कई सेमिनार में शोध प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रीयऔरअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेपर भी प्रकाशित हुए। गिरजा शंकर मावली तहसील के ग्राम ईण्टाली के निवासी है।

