24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 9 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच कर परामर्श और दवाईयां दी गई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी करने के लिए सरकारी और पंजिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा गया। जिले में कुल 793 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये गये। 218 गर्भवती महिलाओं ने इसका फायदा लेते हुए सोनोग्राफी करवा ली। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओ की ब्लड, यूरीन, हिमोग्लोबिन,बीपी, शुगर सहित अन्य जांचे निशुल्क की जाती है। संभावित और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर उच्च संस्थानों पर भेज कर विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाता है ताकि प्रसव के दौरान जटिलताएं नहीं रहें। साथ ही शिशुओं स्तनपान,पोषण और टीकाकरण का महत्व बताया गया। पोष्टिक आहार, आयरन और कैल्शियम विटामिन लेने को जागरूक किया गया। यह अभियान माह में तीन बार 9,18 और 27 तारीख को आयोजित किया जाता है।
गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए दिए निःशुल्क सोनोग्राफी मां वाउचर

Advertisements
