Site icon 24 News Update

खुलासा : साथी मजदूरों ने ही किया था यूपी के मजदूर का मर्डर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना इलाके में बनास नदी पुल पर 7 नवंबर को क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने कहा कि हमीरगढ़ में बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास उत्तर प्रदेश के प्रदीप पांडे नामक मजदूर का शव मिला था। प्रदीप नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शव काफी क्षत विक्षत था। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एएसपी पारस जैन के निर्देशन,डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई के सुपरविजन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री के ही 3 मजदूरों को हत्या के शक में डिटेन किया है। डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदीप की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी चाकू से हत्या की गई थी। दो आरोपी यूपी और एक बिहार का है। सभी प्रदीप के साथ फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चाकू गोदकर हत्या करने की वारदात कबूल कर ली है। प्रदीप पत्नी साजो देवी के साथ कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में रहकर नितिन स्पिनर्स में मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के ठाढी निवासी मुख्य आरोपित मनोज (27) पुत्र पंची कामत,उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के बरोली निवासी विकास (19) पुत्र गुलवीरसिंह बढ़ई,फरुखाबाद जिले के गोपालपुरा निवासी गोविंद (23) पुत्र बिरपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version