उदयपुर। झीलों की नगरी में कुछ ऐसे कचरा मानसिकता वाले लोग भी रहते हैं जिनकी पहचान करने और सख्त से सख्त सजा देने की जरूरत है। शहर में रोज कचरा संग्रहण के वाहन घर-घर दौड़ रहे हैं मगर जाने क्यों कुछ लोगों को उस गाड़ी में कचरा डाल कर स्वच्छता में योगदान देना भी मंजूर नहीं है। कुछ लोग सडक़ पर ही कचरा फेंक जाते हैं वहां तक तो बर्दाश्त किया जा सकता है मगर
मोगरावाड़ी रोशनलाल शर्मा स्कूल के बाहर गेट नंबर दो पर आज एक निरीह मूक पशु स्ट्रीट डॉग को पशु प्रेमियों ने पैर घसीटते देखा तो मन क्रोध से भर उठा। पशु प्रेमी व्यवसायी दीपक नासा व उनके पुत्र भव्य (भावेश) नासा ने मोगरावाड़ी से गुजरते हुए एक स्ट्रीट डॉग के पैर में कचरे की थैली बंधी देखी। स्ट्रीट डॉग थैली को घसीटते हुए बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रहा था। रास्ते में उन्होंने स्ट्रीट डॉग को रोक कर कचरे की थैली को हटाने की कोशिश की मगर थैली कस कर बांध रखी थी। इस बीच स्ट्रीट डॉग वहां से आगे चला गया। उन्होंने एनिमल एड को फोन पर इसकी सूचना दी। खबर लिखे जाने तक टीम मौेके पर नहीं आई थी। भावेश ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ कर कठोर दंड देना चाहिए।
(खबर में वीडियो भी देखें) पशु क्रूरता, स्ट्रीट डॉग की टांग टांग से कसकर बांध दी कचरे की थैली, पशु प्रेमियों ने दी एनिमल एड को सूचना

Advertisements
