Site icon 24 News Update

क्या भारत में भी होगी कोवीशील्ड की घर वापसी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस मंगवाई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, साइंस डेस्क। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले अंग्रेजों के मुल्क ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। कंपनी वैक्सीन को वापस मंगवा रही है। उसका कहना है कि अब मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं बल्कि व्यावसायिक कारणों से लिया गया है। क्योंकि अब बाजार में कई एडवांस्ड वैक्सीन आ गई हैं जो कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स से लड़ सकती हैं। एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया गया था। यह आवेदन मंजूर हो गया व मंगलवार 7 मई से लागू हो गया। अब यूरोपीय संघ में वैक्सीन पर बैन हो गया है। इधर, भारत में इसका क्या होगा इसके बारे में अब तक कुछ भी नहीं बताया गया है। संभव है कि यहां भी वैक्सीन की घर वापसी हो सकती है। एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाई थी। इसी के फार्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी जिसको कुछ नेताओं ने मेड इन इंडिया वैक्सीन कहकर प्रचारित किया था। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे ’वैक्सजेवरिया’ नाम से जाना जाता है।

Exit mobile version