24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी – लेनिनवादी) ,भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( सयुक्त) ,उदयपुर जनहित मोर्चा, भीम आर्मी एकता मिशन, आदिवासी जनाधिकार एका मंच राजस्थान,अखिल भारतीय किसान सभा ,सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन (सीटू), अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा ( डीवाईएफआई), नेशनल हॉकर फैडरेशन, ठेला व्यवसायी मजदूर यूनियन, कच्ची बस्ती फैडरेशन, आवास अधिकार संघर्ष मंच, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की समन्वय समिति उदयपुर, अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जिला कलक्ट्रेट उदयपुर पर 19 सितंबर को दोपहर 12बजे, प्रदर्शन कर , उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई।
जिला कलक्ट्रेट पर आयोजित आमसभा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) राज्य सचिव का. शंकरलाल चैधरी ने कहां कि उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत की साम्प्रदायिक भाषा, संविधान विरोधी कृत्य है। जब कोई सांसद चुनकर जाता है तो संविधान की रक्षा के साथ बिना भेदभाव के काम और व्यवहार की शपथ लेता है। इसके बाद भी किसी व्यक्ति को लेकर धार्मिक आस्था के आधार पर, आलोचना करना संविधान की शपथ का उल्लंघन है। एक तरफ प्रधानमंत्री संविधान को माथे से लगा रहे है तो दुसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू से लेकर मन्नालाल रावत तक विरोधी सांसदों को मारने, जीभ काटने, हिंदु विरोधी बताने में लगे है। यहीं भाजपा का दोहरा चरित्र है।
भीम आर्मी एकता मिशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशनलाल मेंघवाल ने कहां कि मन्नालाल रावत जब से सांसद बने है तब से आदिवासी – गैर आदिवासी, हिंदु – मुसलमान के झगड़े पैदा करने में लगे है। भाजपा के अलावा सभी विरोधी संगठनो, दलों के प्रति नफरत फैलाकर, उदयपुर में दंगे भड़काना चाहते है। सीताराम येचुरी, मन्नालाल रावत से वरिष्ठ सांसद रहे है, उनसे कुछ सीखना चाहिए। आदिवासी जनाधिकार एका मंच जिला सचिव प्रेमचंद पारगी ने कहां कि आदिवासी क्षेत्रों में लोग शव पानी में लेकर जाते है, जीपों में लटककर यात्रा करते है, विधालयों में अध्यापक, गांवों में चिकित्सा सुविधा, मोबाइल, इंटरनेट नेटवर्क नहीं है। इन सब मुद्दों पर काम और बात करने की बजाय समाज में मन्नालाल रावत नफरत फैलाने वाली बातों में लगे है। यह उदयपुर का दुर्भाग्य है कि जनप्रतिनिधि लोगों के जीवन में खुशहाली लाने की बजाय हिंसा फैलाने में लगे है। माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने कहां कि उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ वामपंथी दल,उदयपुर जनहित मोर्चा, भीम आर्मी और अन्य जनवादी संगठन अंजाम तक लड़ाई लड़ेगे। यह लड़ाई लंबी और कठिन है, लेकिन मुश्किल नहीं है। उदयपुर की जनता की अदालत में सांसद की नफरती और झूठ की राजनीति को बेनकाब करने के साथ कानूनी लड़ाई भी लड़ेगे। इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में संविधान को खतरा बता रहा था, वह आज हमारे सामने खड़ा है। शपथ संविधान की रक्षा की लेगे, लेकिन काम संविधान को तोड़ने वाले करेगे। वामदलों, उदयपुर जनहित मोर्चा एवं जनवादी संगठनो की और से माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि सीताराम येचुरी व उनके परिवार पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने व झूठी जानकारी फैलाने के आरोपी भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत पर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा ।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला सचिव रानी माली ने पुछा कि नफरत और झूठ फैलाना कानूनी अपराध है तो प्रशासन कारवाई करने में क्यों डर रहा है? अगर कोई भाजपा नेताओं की आलोचना भी कर दे तो पुलिस कारवाई करने में देर नहीं लगाती है। उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने तो फेसबुक पर लिखा है जिसमें किसी जांच की भी जरुरत नहीं है। भाजपा ने 10 वर्ष में समाज और देश को साम्प्रदायिक नफरत को पैदा किया है, जिससे डॉ मन्नालाल रावत जैसे जनप्रतिनिधि बन रहे है।
शिक्षक, लेखक डॉक्टर हेमेंद्र चंडालिया ने कहां कि उदयपुर की रवायत में जहर घोलना, जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। उदयपुर तो देश – दुनिया में प्राकृतिक सौंदर्य ,मिलीजुली संस्कृति और सबको अपनाने के लिए जाना जाता है। उदयपुर भाजपा सांसद पढे- लिखे व्यक्ति है तो सीताराम येचुरी और परिवार के बारे में गुगल पर खोजबीन कर लेते, संसद के संग्रहालय में मौजूद भाषणों को पढ़ लेते। सीताराम येचुरी ने तो देहदान कर मानवता की मरने के बाद भी सेवा की है। ऐसे व्यक्ति के बारे में उदयपुर भाजपा सांसद की टिप्पणी, उदयपुर की जनता को शर्मिंदा करती है।
सभा को माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी, ठेला व्यवसायी मजदुर युनियन संरक्षक राव गुमान सिंह, माकपा पार्षद राजेंद्र वसीटा, अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव प्रभुलाल भगोरा, अखिल भारतीय किसान महासभा के डॉक्टर चंद्रदेव ओला, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए, उदयपुर भाजपा सांसद के घिनौने कृत्य की निंदा की और पुलिस प्रशासन से एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कारवाई की मांग की। 12 सितंबर 2024 को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, जो सर्वश्रेष्ठ सांसद भी चुने गये थे,के देहांत के बाद उदयपुर भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर सीताराम येचुरी के हिंदु विरोधी, ईसाई धर्म मानने, शादी के बाद इस्लाम धर्म अपनाने जैसी झुठी खबरे फैलाकर समाज में हिंसा और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने की साजिश की है। माकपा द्वारा मीडिया के जरिये सही तथ्य देने के बाद भी भाजपा सांसद अपनी साम्प्रदायिक एवं झुठी बातों पर माफी नहीं मांग रहे है और मीडिया द्वारा पुछे जाने पर सांसद दावा कर रहे है कि ये जानकारी सार्वजनिक रुप से उपलब्ध है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत आईटी सेल के ट्रोल बनकर बिना तथ्य जांचे ,झुठ फैलाने वाले व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है।
सभा के बाद माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह मेवाड़ा को एसपी उदयपुर के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराया कि 17 सितंबर को एफ आई आर दर्ज की शिकायत दी थी लेकिन सुरजपोल पुलिस थाना ने अभी तक एफ आई आर दर्ज न कर परिवाद ही दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन, सांसद और सरकार के दबाव में एफ आई आर दर्ज नहीं कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन व मांगों को पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाकर आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कारवाई नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद बख्श ने कहा कि हम सबसे पहले भारतीय हैं उसके बाद कोई जाति या धर्म की हमारे सांसद को भी भारतीय होने के आधार पर अपनी सोच और काव्य करनी चाहिए ।
इसके बाद नारेबाजी करते कलक्ट्रेट पर आमसभा का समापन किया गया, साथ ही साम्प्रदायिक नफरत के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। भीम आर्मी एकता मिशन कोषाध्यक्ष मोहनलाल सालवी, विधिक सलाहकार मदन मेंघवाल,क्रेडिट सोसाईटी संघर्ष समिति संयोजक विजय वर्मा, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा सचिव सुरेश मीणा, जनवादी महिला समिति से पनी बाई, वाली देवी भाई, डीवाईएफआई जिला संयोजक अनिल पणोर, ठेला व्यवसायी मजदुर युनियन अध्यक्ष मो निजाम ,सचिव बंशीलाल चैहान, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, लाल झंडा टेम्पु युनियन अध्यक्ष फिरोज अहमद, आम आदमी पार्टी लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ, खुमाण सिंह,वेसाराम भगोरा, फतेहलाल भगोरा, एडवोकेट ललित मीणा, रुपलाल पटेल, पवन बैनीवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कानून सबके लिए समान है तो सांसद मन्नालाल रावत के खिलाफ कार्रवाई में देरी क्यों कर रही है पुलिस – चांगवाल,,,,,सांसद के नफरती अभियान के खिलाफ अंजाम तक लड़ाई लड़ेगे – सिंघवी,,,,उदयपुर की रवायत में जहर घोलना, जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है – चंडालिया

Advertisements
