24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रार्थी प्रेम शंकर पिता धनराज माली, निवासी न्यु भूपालपूरा खारा कुआ तहसील गिर्वा जिला उदयपुर ने 20 मई 2023 को उपस्थित थाना हो दिलीप माली पुत्र भंवरलाल माली निवासी रोड़ नम्बर 01. पुरोहितो की मादडी, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर, पुष्पा माली पत्नी दिलीप माली पुत्री धनराज माली निवासी रोड नम्बर 1 पुरोहितो की मादडी, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर सुरेश तलरेजा पिता हरपाल तलरेजा, आयु वयस्क निवासी 63-बी कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, उदयपुर होशाक तलरेजा पुत्र सुरेश तलरेजा निवासी 63-बी कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, उदयपुर, शेर सिंह राठोड पिता जेठ सिंह राठोड निवासी 70 राडाजी बावजी मंदिर बेडवास, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर, सुरेन्द्र कुमार सौलंकी पिता औंकारलाल खटीक निवासी सुखदेवी नगर, बेदला, तहसील बडगांव, जिला उदयपुर राज., विकास निमावत पिता शंकरलाल निवासी 573, गली नम्बर 5 गुलाबेश्वर मार्ग, हाथीपोल, उदयपुर राज. 8 संजय कुमार राय पिता मांगीलाल राव निवासी खटीक मोहल्ला चितौडगढ हाल निवासी उदयपुर राज. नन्दलाल पिता पन्नालाल माली निवासी आयड, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर राज 10 उप पंजीयक प्रथम उदयपुर एवं सम्बन्धित कार्यालय स्टाफ 11 श्रीमान तहसीलदार महोदय, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर राज. पटवारीराजस्व ग्राम आयड, पटवार हल्का, पुरोहितो की मादडी, उदयपुर के विरुद्ध रिपोर्ट पेश की कि उनके तथा अन्य सहखातेदारों के सयुक्त स्वामित्व, आधिपत्य एवं कब्जे की एक कृषि भूमि आराजी नम्बर 1035 से 1043 एवं 1327 वाके न्यु भूपालपुरा, खारा कुआ, पानी की टंकी के पास, 100 फीट रोड उदयपुर पर स्थित है। उक्त भूमि को उपरोक्त इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल द्वारा शहर में भूमाफियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के मामलों में अंकुश करने व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए निर्देशित किया गया कि जिन अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करा प्रार्थी की भूमि को धोखे से प्राप्त किया हैं उन्हे जल्द से जल्द डिटेन कर गिरफ्तार किया जावे। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में मन अधिकारी आदर्श कुमार द्वारा थाना हाजा से टीम का गठन किया गया। प्रकरण में त्वरित अनुसंधान एवं दस्तावेजी साक्ष्यों का संकलन किया जाकर मुख्य आरोपी दिलीप माली एवं षडयंत्र कर्ता शेर सिहं राठौड को 24 जून को उदयपुर शहर में सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर साथ में डिटेन किये गये षडयंत्र मे शामिल मुख्य षडयंत्र कर्ता आरोपी राजेश खटीक व लोकेश मेघवाल को भी गिरफ्तार किया गया हैं।
प्रकरण में गिरफ्तार चारों आरोपी उदयपुर शहर में भूमि दलाल का काम करते हैं तथा आरोपी दिलीप माली उक्त प्रकरण के प्रार्थी प्रेम शंकर का सगा जीजा होकर उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार उक्त मामले मे षडयंत्र कर्ता आरोपी राजेश खटीक पुलिस थाना सुरजपोल का हिस्ट्रीशीटर होकर अपहरण, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हो उदयपुर शहर के नामी बदमाश नरेश हरीजन का सहयोगी रहा हैं। आरोपी शेर सिहं राठौड के विरुद्ध भी उदयपुर शहर में मारपीट, हत्या के प्रयास के आपराधिक मामले दर्ज होकर अव्वल दर्जे का कुख्यात अपराधी आजम खान का साथी रहा हैं। आरोपी लोकेश मेघवाल के विरुद्ध भी सवीना पुलिस थाने में जमीन संबंधी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। प्रकरण मे अब तक के अनुसंधान से पाया कि शोभागपुरा 100 फीट रोड पर करोडों की महंगी जमीन 5000/- हजार स्क्वायर फीट को हथियाने की योजना उपरोक्त गैंग के सदस्यों द्वारा षडयंत्र कर प्रार्थी की बहन पुष्पा की एक फर्जी गिफ्ट डीड तैयार की एवं गिफ्ट डीड से फर्जी मुख्तियार नामा तैयार किया। उक्त मुख्तियार नामा से दो अलग अलग रजिस्ट्री करवाई जाकर कब्जे की तैयारी कर रहे थे। प्रकरण में गहन अनुसंधान किया जाकर अन्य नामजद आरोपियों के अलावा और भी आरोपियो की भूमिका बनना पाया गया हैं। फर्जी दस्तावेज के माध्यम से जमीन खरीददारों की भुमिका की संलिप्तता की भी जॉच की जा रही हैं। इस पुरे मामले में पटवारी एवं रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की मिली भगत होना भी ज्ञात हुआ हैं। जिनके विरुद्ध भी जॉच जारी हैं।
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुर
- श्री शम्भु सिहं सउनि
- श्री धर्मेन्द्र सिहं हैड कानि नं 817
- श्री प्रकाश कानि नं 2335
- श्री बाबिलाल कानि नं 1433
- श्री नकुल नागदा कानि नं 2614
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.