24 नयूज अपडेट. उदयपुर। ओसवाल सभा के तत्वावधान में पहली बार ओसवाल सभा स्पोर्ट्स (खेल महाकुंभ) टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बताया कि 29 और 30 जून 2024 को चौफला अकादमी, शोभागपुरा में इस खेल का आयोजन होगा। इसमें 5 से 13, 13 से 19 साल, 19 से 30 साल, 30 से 45 साल, और 45 से 60, 60 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अलग-अलग कैटेगरीज रखी गई हैं, जिससे सभी उम्र वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। पुरुष और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कैटेगरीज हैं। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन अंशुल मोगरा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, और चेस शामिल हैं। ओसवाल सभा का यह पहला आयोजन है और फॉर्मस ऑनलाइन वेबसाइट पर या हार्डकॉपी में कलेक्शन सेंटर्स पर 27 जून तक जमा किए जा सकते हैं। खेलों के दौरान सरप्राइज गिफ्ट और अवॉर्डस भी रखे गए हैं। इस प्रतिस्पर्धा के मुख्य प्रायोजक बाठंड़ा गैस एजेंसी के देवेन्द्र भाणावत है।
ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प भी है जिसके आने वाले समय में समाज के सभी लोग गतिविधियां देख सकेंगे। सभी प्रतिभागियों के फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और सदस्य डेटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो जाएगी। मोबाइल एप्लीकेशन ओसवाल सभा की लॉन्च हो रही है जो पूरे विश्व में ओसवाल समाज की पहली वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप भी है। इसमें सारे कार्य और सेवाएं उपलब्ध होंगी। ओसवाल सभा के 15 वर्ष लम्बे अन्तराल पश्चात् हुए चुनाव के बाद समयबद्ध चरण से प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम तय किए हैं। पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किये जायेंगे एवं अगस्त माह में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, अक्टूबर माह में नव गठित ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पश्चात् ओसवाल सभा प्रतिभा एवं युवा उद्यमि सम्मान के साथ ही सम्पूर्ण समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम एवं स्नेहभोज आयोजन भी प्रस्तावित हैं। नवीन कार्यकारिणी के कार्यकाल में सम्पत्ति से किराये की आय में भारी बढ़ोतरी होकर 5 गुणा अर्थात् 6 लाख से 30 लाख तक पहुंच गई है। पारिवारिक निर्देशिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, बहु प्रकोष्ठ एवं युवक परिषद का गठन भी किया गया है। ओसवाल भवन में रिनोवेशन, रंग-रोगन, आधुनिक टॉयलेट्स एवं चौक को पक्का कराने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी प्रतियोगिताएं होंगी जैसे कि गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आउटडोर खेल कार्यक्रम आदि। बैठक में सचिव आनन्दीलाल बंबोरिया, उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत, सह सचिव मनीष नागोरी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता, कार्यकरिणी सदस्या किरण पोखरना, नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा आदि बैठक में उपस्थित रहे।
ओसवाल सभा स्पोर्ट्स (खेल महाकुंभ) टूर्नामेंट 29 से, ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होंगे आवेदन

Advertisements
