– 24 नयूज अपडेट ने कल ही बता दिया था
उदयपुर। सिंधी समाज में ऑपरेशन देवनानी सफल रहा है। कल विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का समाजजनों की ओर से स्वागत किया गया था, आज करीब 100 की संख्या में कांग्रेस विचारधारा को बरसों से मानने वाले समाजजन ने हाथ में कमल थाम लिया। इससे उदयपुर जिला कांंग्रेस में भूचाल आ गया है। शाम को रणनीति बनी और हाथों हाथ ज्वाइनिंग भी हो गई जिससे कांग्रेस सकते में आ गई और देर शाम तक फोन कर मनाने के प्रयास खबर लिखे जाने तक जारी थे। मिन्नतें हो रही है कि इतने पुराने कांग्रेसी हो, चुनाव से एक दिन पहले ऐसेमौके पर तो छोड़ कर नहीं जाओ। हालात यह हो गई कि सिंधी समाज में बधाइयां का तांता लगा हुआ है तो कांग्रेस में आज के प्रस्तावित भोज में यह चर्चा का हॉट इश्यू बना हुआ है। अब कांग्रेस को हिरणमगरी में बड़ी संख्या में वोट बैंक के हाथ से खिसकने का डर है।
आपको बता दें कि कल शत प्रतिशत वोट के संकलप के बहाने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में भाजपा पुरुषार्थी प्रकोष्ठ का आयोजन हुआ था7 इस आयोजन में समाज के नामचीन व कांग्रेस से जुड़े लोगों ने सनातन को वोट देने का संकल्प लेकर चौंकाया था। कल ही 24 न्यूज अपडेट ने हिरणमगरी समाज के वरिष्ठ हिरणमगरी पंचायत के मुरली राजानी से पूछा था कि आप धुर कांग्रेसी होकर भी भाजपा के आयोजन में कैसे शामिल हुए। इस पर उन्होंने कहा था कि यह समाज का कार्यक्रम था, पार्टी का नहीं। हमने सनातन के पक्ष में वोट की बात नहीं कही, ना ही संबोधन किया, हम तो देवनानीजी का स्वागत करने गए थे। उन्होंने कहा था कि हम बड़े बड़े लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं ये उनकी अपनी च्वाइस है। हम तो बहुत छोटे लोग हैं। आज 24 न्यूज अपडेट की खबर सच साबित हो गई और शाम तक खबर आई कि बड़ी संख्या में कांग्रेस विचारधारा को बरसों से समर्थन देने वाले सिंधी समाजजन व पदाधिकारी , विधायक ताराचंद जैन, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, मंडल अध्यक्ष विजय आहुजा, प्रतिष्ठित उद्यमी व पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी, उमेश मनवानी, भाजपा पुरुषार्थी प्रकोष्ठ प्रमुख हरीश चावला, सुरेश अससानी, मुकेश खिलवानी पूर्व कांग्रेसी व वर्तमान में भाजपा ज्वाइन कर चुके लोकेश गौड़ आदि समाजजन व भाजपा नेताओं की उपस्थिति में सिंधी समाज हिरणमगरी पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी व युवा संगठन संस्थापक गिरीश राजानी के साथ ही विभिन्न युवा व महिला संगठनों के सदस्य व पदाधिकारियों आदि ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। यह कार्यक्रम हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित झूलेलाल भवन में हुआ। इसमें झूलेलाल सेवा संघ के लगभग 40 कार्यकर्ता सहित, राजू कैसेट वाले राजूभाई, नरेंद्र तलरेजा नारीभाई सहित कुल 100 जनों का अब तक अपुष्ट आंकड़ा मिला है जो भाजपा में आए हैं। भाजपा का दुपट्टा पहनते ही उन्होंने अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा कर पार्टी के प्रति निष्ठा जताई।
‘ऑपरेशन देवनानी’ से आया कांग्रेस में भूचाल, सिंधी समाज के 100 कांग्रेसियों ने थामा कमल का दामन

Advertisements
